Hania Aamir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी बीच पाकिस्तान की जानी-मानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें हानिया आमिर (Hania Aamir), माहिरा खान, फवाद खान जैसे सितारे शामिल हैं, जिनकी भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. तो चलिए आगे जानते हैं हानिया आमिर भारत में अकाउंट बैन होने के बाद किस काम के लिए तरस रही हैं.
Hania Amir ने क्या लिखा?

भारत में कई पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक होने के बाद, प्रशंसक सीमा पार अपने पसंदीदा सितारों की प्रोफाइल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है. कई लोगों ने VPN सर्विस सब्सक्राइब करके इसका समाधान ढूंढ लिया है. इस डिजिटल रीयूनियन में हनिया आमिर भी शामिल हैं.
प्रतिबंध के बावजूद भारतीय प्रशंसक उनकी पोस्ट पर वापस आए और ‘मिस यू’ और ‘चिंता मत करो, हमारे पास आपके लिए वीपीएन सब्सक्रिप्शन है’ जैसी टिप्पणियां करने लगे। हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भी उन्हें जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘रो दूंगी’ और ‘लव यू’.
Also Read…6,6,6,6,6,4,4,4…. हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, 269.23 के स्ट्राइक रेट से छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के
भारत में काम के लिए तरस रही हानिया
Hania made a new acc for Indian fans ?!!
byu/Difficult_Tart_4573 inPAKCELEBGOSSIP
हाल ही में हानिया आमिर (Hania Aamir) पर भारत में काम ढूंढने और अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाने का आरोप लगा था. अब इस मामले पर हानिया आमिर की टीम ने चुप्पी तोड़ी है. हानिया आमिर की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि एक्ट्रेस भारत में किसी भी तरह के काम के अवसर की तलाश में नहीं हैं.
फैंस से जुड़ने की कोशिश कर रही एक्ट्रेस

हानिया आमिर (Hania Aamir) की टीम ने पोस्ट में लिखा, “ध्यान दें! हानिया आमिर के नए इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर गलतफहमी है. लोग सोच रहे हैं कि वह भारत में काम करने और वहां अपने प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह सच नहीं है.” हमारे साथ उनका निजी खाता इंस्टाग्राम द्वारा हटा दिया गया है और उन्होंने उसी नाम से एक नया खाता बनाया है.
दुर्भाग्य से, इसे अभी तक निजी नहीं बनाया गया है, जिससे लोगों में काफी भ्रम पैदा हो रहा है. हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हनिया आमिर द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का भारत में काम पाने से कोई लेना-देना नहीं है। हम उसके दिल को अच्छी तरह जानते हैं।”
Also Read…कप्तान बनते ही भाईचारा निभाने लगे शुभमन गिल, अपने 4 करीबियों की करवाई टेस्ट स्क्वाड में एंट्री