Hansika Motwani: टीवी इंडस्ट्री से साउथ और बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी रचाई है। लेकिन आज हंसिका के चर्चा में आने का कारण उनके ऊपर लंबे समय से लगा एक आरोप है। बता दें कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) पर अक्सर ग्रोथ हार्मोन के इंजेक्शन लेकर बड़े होने का आरोप लगता आया है। ऐसे में अब हंसिका की मां मोना मोटवानी अपने ऊपर लगते इन आरोप पर रिएक्ट किया है।
Hansika Motwani पर लगे थे इंजेक्शन लेने के आरोप
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने फिल्म कोई मिल गया में ऋतिक रोशन के साथ काम किया। इसके बाद उन्हें हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर में अचानक एक बड़ी लड़की के रूप में देख सबका सिर घूम गया था। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उस दौरान ऐसी बातें हुई कि हंसिका की मां ने कथित तौर पर अपनी बेटी को जल्दी बड़ा करने के लिए उसे ग्रोथ हार्मोन का इंजेक्शन लगवाया था।
Hansika Motwani ने कही ये बात
जहां अब तक हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और उनकी मां इन सभी आरोपों पर शांत थीं, वहीं हाल ही में एक्ट्रेस के लव शादी ड्रामा शो के हालिया एपिसोड में दोनों ने इस बारे में खुलकर बात की। हंसिका ने अपनी मां से इन आरोपों पर तीखे सवाल किए। शो में देखा गया कि हंसिका अपनी मां को बताती हैं कि वह शादी के बाद छपी एक प्रेस रिलीज को लेकर काफी परेशान थीं। इस एपिसोड में एक्ट्रेस ने उस समय का जिक्र किया जब अफवाह फैली थीं कि उनकी मां ने उन्हें हार्मोन के इंजेक्शन दिए थे।
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपनी मां से कहा, यह सब एक सेलिब्रिटी होने का जुर्माना है। जब मैं 21 साल की थी तब मीडिया ने ऐसी बकवास लिखी थी, आप जानती हैं कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं..अगर मैं इस तरह की बकवास को उस समय झेल सकती हूं। इस बार लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे बड़ी लड़की होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं।
गुस्से से आगबबूला हुई Hansika Motwani की मां
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की मां ने कहा, अगर यह सच है, तो मुझे टाटा, बिड़ला, किसी करोड़पति से अधिक अमीर होना चाहिए। अगर ये सच है, तो मैंने कहा होता, मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आकर अपना हड्डी बड़ी करवाओ। मैं हैरान हूं कि जो लोग इस तरह की चीजें लिखते हैं, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं, हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र के बीच शूट करती हैं। ये कहते हुए हंसिका की मां मोना मोटवानी के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। बता दें कि हंसिका का शो हंसिका लव शादी ड्रामा हर शुक्रवार को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।
ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय ने सरेआम खुद को कह दिया था दूसरी महिला, अभिषेक बच्चन पर लगाए थे गंभीर आरोप, मच गया था बवाल