मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दमदार कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं। इन्ही में से एक नाम योगेश त्रिपाठी का भी है। इस नाम से भले ही उन्हें आप ना पहचान पाएं लेकिन अगर हम दारोगा हप्पू सिंह (Happu Singh) का जिक्र करेंगे तो आप इन्हें तुरंत पहचान लेंगे। शो को हिट बनाने में बाकी किरदारों की तरह ही इनका भी बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन क्या आप जानते है कि सीरियल में भाभियों पर दिल लुटाने वाले हप्पू सिंह की रियल लाइफ वाइफ खूबसूरती के मामले में टीवी की भाभियों को भी मात देती हैं।
हप्पू की असल बीवी है बेहद ग्लैमरस
‘भाबीजी घर पर हैं’ में आपने देखा होगा कि योगेश त्रिपाठी यानी हप्पू सिंह (Happu Singh) अपनी भाभियों पर जान न्योछावर करते नजर आते हैं। दारोगा हप्पू सिंह अक्सर गोरी मेम के पीछे पड़े रहते हैं। उन्हें रिझाने की हर कोशिश करते हैं और हर वो काम करते हैं जो गोरी मेम चाहें। लेकिन इनकी असल जिंदगी की गोरी मेम का नाम सपना त्रिपाठी है जो इनकी रियल लाइफ वाइफ है। बता दें कि, सपना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है और टीवी की अंगूरी भाभी और गोरी मैम को अच्छी खासी टक्कर देती नजर आती हैं।
खूबसूरती के मामले में गोरी मेम को भी मात देती हैं सपना
आपको बता दें कि, योगेश त्रिपाठी यानी हप्पू सिंह (Happu Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी पत्नी सपना के साथ खुशनुमा तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इतना ही नहीं उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय है और वह भी दोनों के हैप्ली मूमेंट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करती रहती हैं। वैसे तो इनके इंस्टाग्राम पर इनकी ज्यादातर फोटोज साथ नजर आ रही है लेकिन इन दिनों हप्पू (Happu Singh) की बीवी और बेटे की एक तस्वीर सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है।
वायरल हो रही बीवी-बेटे की तस्वीर
वायरल हो रही तस्वीर में आप हप्पू सिंह की पत्नी को स्काई ब्लू और वाइट कलर के ड्रेस में देख सकते हैं। वहीं उनके बेटे अपनी साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर योगेश त्रिपाठी ने अपने स्टाइल में ‘मेरो लाल’ कमेंट किया है। वहीं, तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनके सुपुत्र भी बिल्कुल उनके जैसे क्यूट हैं। हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी अक्सर अपनी फैमिली पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। वहीं इनकी तस्वीरों पर फैंस दिल खोल कर प्यार जाहिर करते हैं।