चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें

मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 को अपनी क्वीन मिल गई है. पंजाब की सुंदरी हरनाज संधू ने इस पेजेंट को जीत लिया है. अब हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल दिसंबर में इजराइल में आयोजित होने जा रहा है. इसमें पिछले साल मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा विजेता बनी थीं और इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी.

कौन है हरनाज संधू?

चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें

हरनाज संधू के बाद फर्स्ट रनर अप का स्थान सोनल कुकरेजा और सेकंड रनर अप का स्थान डीविता राय को दिया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि हरनाज संधू आखिर है कौन तो बता दें कि वह पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली मॉडल हैं.

चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें

हरनाज संधू ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी. वहीं ग्रेजुएशन उन्होंने चंडीगढ़ के Post Graduate Government College for Girls से किया है. 2017 में वह टाइम्स फ्रेस फेस मिस चंडीगढ़ बनी थीं.

2018 में हरनाज संधू ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 को जीता तो वहीं 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनीं. इस पेजेंट में उन्होंने 29 मॉडल्स के साथ मुकाबला किया था और टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी.

2021 में हरनाज संधू को पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे में देखा गया था. हरनाज 21 साल की हैं और मिस इंडिया यूनिवर्स 2021 जीत चुकी पेजेंट की विजेता बनने के साथ-साथ हरनाज अपनी मास्टर्स की पढ़ाई भी कर रही हैं.

हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं. इसी के साथ दिसंबर के महीने में वह इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी तैयार हैं.

"