बॉलीवुड गलियारों में एक से बढ़कर एक किस्से सुनने को मिलते रहते है, कभी किसी के रिलेशन को लेकर तो कभी किसी की शादियों को लेकर चर्चा होना आम बात है। वहीं बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर संजीव कुमार को भला कौन नहीं जानता है, जिन्होंने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से खूब नाम कमाया। इन्हें शोले फिल्म के ठाकुर साहब कहकर लोग आज भी याद करते है। बता दें संजीव कुमार भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे है। ऐसा ही एक किस्सा है उनके और Hema Malini के रिश्ते को.. आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Hema Malini और संजीव कुमार की कहानी।
Hema Malini के प्यार में पागल थे एक्टर संजीव कुमार
बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा, सबको शोले फिल्म तो जरूर याद होगी,सिर्फ फिल्म ही नहीं ठाकुर साहब का किरदार भी सभी को बखूबी याद होगा। बता दें ठाकुर साहब का किरदार निभाने वाले शख्स और कोई नहीं संजीव कुमार ही थे। जिनका असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और जिसके लिए उन्होंने फिल्म स्कूल में दाखिला लिया था। संजीव अपने जीवन में किरदारों पर हमेशा प्रयोग करते थे। जब बाकी अभिनेता हीरोइनों के साथ रोमांटिक फिल्में किया करते थे तब भी वो दूसरे किरदार करने से पीछे नहीं रहे।
वहीं बड़े पर्दे पर संजीव कुमार ने ज्यादातर गंभीर रोल प्ले करते हुए नजर आए , लेकिन असल जिंदगी में काफी संजीदा व्यक्ति थे। उन्होंने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से भी बेशूमार प्यार किया। इन दोनों के रिश्ते को लेकर अकसर अफवाहें उड़ती रहती थी। दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे। लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
इस वजह से दोनों के रिश्ते में आई दरार
इसके साथ ही दोनों के अलग होने की वजह उनकी शादी को लेकर रखी गई शर्त को बताया गया है। लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने उनकी बायोग्राफी में इस बात को विस्तार से बताया है। उन्होंने इस बात की चर्चा की है कि आखिर किस वजह से दोनों के बीच दूरियां आईं। दरअसल सीता और गीता फिल्म के हिट सॉन्ग हवा के साथ-साथ की शूटिंग के दौरान ये स्टार्स एक दूसरे के करीब आए थे। इस गाने की शूटिंग के दौरान पहाड़ी से नीचे उतरते हुए दोनों के साथ एक दुर्घटना घटित हुई थी। दोनों को अपने से ज्यादा उस वक्त एक दूसरे की चिंता थी। कहा जाता है उसी दौरान से दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार महसूस होने लगा था। Hema Malini के लिए संजीव की मां ने भी मंजूरी दे दी थी।
लेकिन साल 1991 में दिए गए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बताया था कि संजीव को एक विनम्र पत्नी चाहिए थीं, जो वो कभी नहीं हो सकतीं। उन्हें एक ऐसी पत्नी की चाहत थी, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करती रहे। बता दें संजीव कुमार चाहते थे कि वो हेमा मालिनी से शादी करें, लेकिन हेमा ने इस वजह से दूरी बना ली थी। और धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करियर को भी जारी रखा।
Hema Malini से अलग होने के बाद कुंवारे रहे संजय कुमार
इसके साथ ही ये कहा जाता है कि संजीव से सुलक्षणा पंडित बहुत प्यार करती थीं, लेकिन उनकी मोहब्बत को संजीव ने स्वीकार नहीं किया और आजीवन कुंवारे ही रहे। जबकि धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने एक्टिंग करियर को भी जारी रखा।