सिर्फ एक आइटम नंबर के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेस चार्ज करती है करोड़ों की रकम, नोरा फतेही और कटरीना भी रह गयी पीछे

आज के समय में बॉलीवुड (Bollywood) मूवीज में आइटम नंबर का होना एक बेहद ही जरूरी चीज हो गया है. आइटम सोंग्स के जरिये दर्शकों को अपने तक खीचना एक कल का एक हिट फार्मूला है. पहले आइटम गर्ल्स के तौर पर अभिनेत्रियों को कुछ ख़ास तवज्जो नहीं मिलती रही लेकिन आजकल की आइटम गर्ल्स लीड एक्ट्रेस भी होती है और एक आइटम नंबर के लिए करोडो की फीस चार्ज करती है. फिल्म को पॉपुलर करने में आइटम गाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जैसे-जैसे आइटम सोंग्स की मांग बढती जा रही है वैसे वैसे बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस जैसे कटरीना कैफ, सनी लियोन, नोरा फतेही भी काफी काफी डिमांड में है तो चलिए आज बात करते है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली आइटम गर्ल्स की.

1. नोरा फतेही

Nora Fatehi

बॉलीवुड (Bollywood) में इस समय जिस आइटम गर्ल का नाम सबसे ऊपर है वो है नोरा फतेही. नोरा का डांस नंबर अगर मूवी में हो तो उनके गानों को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. दिलबर’, ‘कुसु कुसु’, ‘कमरिया’, ‘एक तो कम ज़िंदगानी’ जैसे सुपर हिट चार्टबस्टर सोंग्स से लोक्रप्रिय हुई नोरा अपने एक गाने के लिए 2 करोड़ की मोती रकम चार्ज करती है.

2. सनी लियोन

सिर्फ एक आइटम नंबर के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेस चार्ज करती है करोड़ों की रकम, नोरा फतेही और कटरीना भी रह गयी पीछे

सनी लियोन के नाम से कौन परिचित नहीं है. बॉलीवुड (Bollywood) मूवीज में एंट्री करते के बाद से वो काफी आइटम नंबर्स में नज़र आ चुकी है. बिग बॉस में भी वो शामिल हो चुकी है और इसके बाद से उन्हें काफी बेहतर ऑफर भी मिले. बॉलीवुड आइटम नंबर की बढती मांग की वजह से एक्ट्रेस अब लगभग 3 करोड़ की फीस चार्ज करती है.

3. कटरीना कैफ

Katrina Kaif

बॉलीवुड की शीला और चिकनी चमेली के नाम से मशहूर कटरीना कैफ बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेसों में से एक है. उनको हाल ही में विक्की कौशल से शादी की है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो कटरीना कैफ बॉलीवुड में आइटम नंबर के लिए 50 लाख रूपये चार्ज करती थी. लेकिन धूम 3 और टाइगर जिंदा है की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है.

4. प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra

प्रियंका आज के समय में बॉलीवुड (Bollywood) और हॉलीवुड दोनों ही जगह अपना नाम बना कर एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है. उन्होंने हाल फिलहाल में हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर बदमाश बबली अपने आइटम सोंग “राम चाहे लीला” के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए चार्ज किये थे.

5. करीना कपूर

Kareena Kapoor Khan

कपूर खानदान की बेटी और नवाब खानदान की बहूँ करीना कपूर खान बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे मशहूर अदाकारा है. उनके नाम के साथ काफी हिट मूवीज भी जुडी हुई है. करीना ने आज तक ज्यादा आइटम सोंग्स तो नहीं किये है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो “ये हलकट जवानी” गाने के लिए उन्होंने 5 करोड़ की भारी भरकम फीस चार्ज की थी. हम बता दें की दबंग 2 में किया “फेविकोल से” आइटम सोंग उन्होंने फ्री में किया था.

6. सोनाक्षी सिन्हा

सिर्फ एक आइटम नंबर के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेस चार्ज करती है करोड़ों की रकम, नोरा फतेही और कटरीना भी रह गयी पीछे

शोर्ट गन शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड (Bollywood) में ज्यादा आइटम नंबर नहीं किया है और न ही उनकी इमेज एक आइटम गर्ल की है लेकिन अगर रिपोर्ट्स की माने तो हनी सिंह और अक्षय कुमार के साथ बॉस मूवी में किये गये “पार्टी आल नाईट” सोंग के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपए चार्ज किये थे.

7. मलाईका अरोरा खान

सिर्फ एक आइटम नंबर के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेस चार्ज करती है करोड़ों की रकम, नोरा फतेही और कटरीना भी रह गयी पीछे

बॉलीवुड (Bollywood) में मुन्नी के नाम से मशहूर मलाईका अरोरा खान एक बहुत ही लोकप्रिय आइटम गर्ल है. उनकी खूबसूरती की कमाल की है जिसकी वजह से आइटम सोंग के लिए उनकी मांग काफी ज्यादा है. मुन्नी बदनाम गाने को उनके फैन्स उनका बेस्ट आइटम नंबर कहते है जिसके लिए उन्होंने 1 करोड़ की बड़ी रकम चार्ज की है.

8. बिपाशा बासु

सिर्फ एक आइटम नंबर के लिए ये बॉलीवुड एक्ट्रेस चार्ज करती है करोड़ों की रकम, नोरा फतेही और कटरीना भी रह गयी पीछे

बिपाशा बासु बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे पसंदीदा आइटम गर्ल्स में से एक है. ओमकारा मूवी में “बीडी जलाईले” गाने को कौन ही भूल सकता है. इस गाने के लिए उन्होंने 60 लाख रुपए चार्ज किये थे लेकिन गाना हिट होने के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा कर 1 करोड़ रुपए कर दी है.

9. जैकलिन फर्नांडिस

Jacqueline Fernandez

जैकलिन इस समय अपने करियर के सबसे ऊचें मुकाम पर है. उन्होंने हाला ही में सलमान खान के साथ एक से ज्यादा मूवीज में काम किया है. बॉलीवुड (Bollywood) मूवीज में काफी लोकप्रिय आइटम गर्ल के तौर पर जैकलिन अपने शानदार डांस मूव्स के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती है. वो अपनी फिटनेस के लिए काफी जानी जाती है.

10. समन्था रुथ प्रभु

Bollywood

हाल ही में जिस एक्ट्रेस ने बड़े परदे पर अपने आइटम नंबर से आग लगाई है वो पुष्पा मूवी में “Oo Antava” गाने में शानदार डांस करने वाली समन्था रुथ प्रभु है. मूवी के इस गाने ने काफी ज्यादा आग लगा दी है, हर कोई इस गाने का फैन है. अगर हम रिपोर्ट्स की माने तो अलग अलग भाषओं में रिलीज़ हुए इस गाने के लिए समन्था रुथ प्रभु ने 5 करोड़ की मोती रकम चार्ज की है.

और पढ़िए:

विदेश में पढाई करने के बाद बॉलीवुड में जमाया अपना सिक्का, जाने इन 10 एक्ट्रेस के बारे में

आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ, कौन सी बॉलीवुड की एक्ट्रेस एक दुसरे से करती है नफरत

बॉलीवुड के 25 ऐसे सेलिब्रिटीज जो बढती उम्र के बाद भी फिटनेस में नए स्टार्स को देते है मात