How Much Has Shaktimaan'S Geeta Vishwas Changed Over The Years?
How much has Shaktimaan's Geeta Vishwas changed over the years?

Shaktimaan: टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय शो ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) 90 के दशक के बच्चों की यादों में आज भी ताजा है. शो में गंगाधर यानी मुकेश खन्ना और गीता विश्वास की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. गीता विश्वास का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री वैश्विनी खरे (पहले के एपिसोड्स) और बाद में वैश्विनी के बाद नेहा देशपांडे ने इस रोल को आगे बढ़ाया.

दर्शकों के लिए उस समय गीता विश्वास सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि शो की जान थीं, लेकिन अब सवाल उठता है कि इतने सालों बाद गीता विश्वास कहां हैं और क्या कर रही हैं?

छोटे पर्दे से लंबा ब्रेक

‘शक्तिमान’ (Shaktiman) खत्म होने के बाद गीता विश्वास का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों ने टीवी की दुनिया से दूरी बना ली। शुरुआती गीता विश्वास रहीं वैश्विनी खरे कुछ साल तक धारावाहिकों और थिएटर में सक्रिय रहीं, लेकिन धीरे-धीरे लाइमलाइट से दूर हो गईं. वहीं दूसरी ओर, इस रोल को आगे निभाने वाली नेहा देशपांडे ने भी टीवी से ब्रेक लिया और परिवार पर ध्यान देना शुरू किया।

Also Read…Navaratri 2025: नवरात्रि पर पूरे 9 दिन उपवास रखती हैं ये 5 एक्ट्रेस, एक तो पानी तक नहीं पीती

अब कैसी दिखती हैं गीता विश्वास?

Shaktimaan Fame Vaishnavi Mahant Geeta Vishwas
Shaktimaan Fame Vaishnavi Mahant Geeta Vishwas

सोशल मीडिया पर कई बार उनकी तस्वीरें वायरल हुई हैं. इन फोटोज़ में गीता विश्वास पहले से काफी बदली हुई नजर आती हैं. चेहरे पर परिपक्वता और व्यक्तित्व में आत्मविश्वास साफ झलकता है. हालांकि, उनके प्रशंसक अब भी उन्हें 90 के दशक की मासूम और संजीदा रिपोर्टर गीता विश्वास के रूप में ही याद करते हैं.

क्या कर रही हैं आजकल?

वैश्विनी खरे आजकल मुंबई में ही रहती हैं और थिएटर से जुड़ी हुई हैं. अभिनय के अलावा वे लेखन और सामाजिक कामों में भी रुचि रखती हैं. वहीं, नेहा देशपांडे ने एक्टिंग से हटकर अपनी निजी जिंदगी और परिवार को प्राथमिकता दी है. हालांकि दोनों ही अब टीवी की स्क्रीन पर ज्यादा दिखाई नहीं देतीं, लेकिन ‘शक्तिमान’ का नाम आते ही उनकी छवि तुरंत आंखों के सामने आ जाती है.

फैंस की भावनाएं जुड़ी हैं किरदार से

आज भी जब सोशल मीडिया पर ‘शक्तिमान’ (Shaktiman) का कोई क्लिप सामने आता है, लोग गीता विश्वास को याद करते हैं। बच्चे से बड़े हुए दर्शक मानते हैं कि शो की असली ताकत सिर्फ सुपरहीरो नहीं, बल्कि वह दोस्ताना रिश्ता भी था जो गंगाधर और गीता विश्वास के बीच दिखता था. गीता विश्वास अब भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन उनके किरदार की चमक आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।

Shaktimaan से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...