How-Suniel-Shettys-Goodness-Ruined-His-Career-After-23-Years-The-Truth-Shocked-The-Fans

Suniel Shetty: बॉलीवुड में कई सितारें हैं जो 90 के दशक में सुपरस्टार बन गए थे और कुछ का जलवा आज भी कायम है। इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। लेकिन कई सितारें ऐसे भी हैं जो बुलंदी पर पहुंचकर कुछ खास नहीं कर पाए। इन सितारों में एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का नाम भी शामिल है। सुनील शेट्टी ने 90 के दशक में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनका करियर इन सितारों की तरह चमक नहीं सका। इसका खुलासा खुद सुनील शेट्टी ने किया है।

सब्जेक्ट में विश्वास करते है Suniel Shetty

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘एक सुनील शेट्टी था जो कुछ साल के बाद असफल हो गया क्योंकि वह सब्जेक्ट में विश्वास करता था लेकिन मार्केटिंग में पीछा रहा। मेरी समस्या ये नहीं कि मैं टाइपकास्ट हूं। मेरी समस्या है कि मैं हमेशा सुरक्षित रहा। अगर आप केवल कुछ ही लोगों के साथ काम करेंगे या फिर किसी एक डायरेक्टर के साथ काम करेंगे। इसका मतलब आपके पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं हैं।’

मैंने गलती की और मैं इसमें ठीक हूं – Sunil Shetty

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ये भी कहा कि, आज के समय में सुनील शेट्टी के साथ कोई 50 करोड़ की फिल्म को रिस्क में नहीं लेना चाहेगा, लेकिन वह 500 करोड़ की फिल्म अक्षय कुमार के साथ जरूर करना चाहेंगे। सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि अब उनके बेटे अहान भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके सफर का फायदा उनके बेटे के करियर को आगे बढ़ने में मिलेगा। सुनील शेट्टी ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि मैंने गलती की और मैं इसमें ठीक हूं। शायद मैंने अपनी गलतियों से जो बातें सीखी वह बात मेरे बेटे के काम आएगी।’

Sunil Shetty ने की इन एक्टर्स की तारीफ

वहीं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा कि, टाइगर श्रॉफ और आयुष्मान खुराना जैसे अभिनेताओं ने एक विशेष प्रकार के सिनेमा से जुड़े रहने के कारण अपनी पहचान बनाई है। बता दें कि सुनील शेट्टी बेटा और बेटी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि दोनों का करियर कुछ खास नहीं रहा। वहीं सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2, वेलकम टू द जंगल, शूटआउट एट बायकुला में भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: फैंस को मिली बुरी खबर, IPL 2024 के बीच एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का छोड़ेंगे साथ! सामने आई बड़ी अपडेट 

हार के बाद भी आशुतोष शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का उड़ाया मजाक

"