Huma-Qureshi-Cousin-Killed-In-A-Parking-Dispute-His-Wife-Tearfully-Told-How-The-Fight-Started
Huma Qureshi's cousin was killed in a parking dispute

Huma Qureshi Cousin Killed: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि आसिफ की हत्या (Huma Qureshi Cousin Killed) बेहद मामूली विवाद के चलते की गई है. इतनी छोटी सी बात के लिए कोई किसी की हत्या नहीं करता।’ इस मामले पर आसिफ कुरैशी की पत्नी साइनाज कुरैशी का भी बयान सामने आया है.

कहां से शुरू हुआ विवाद?

मामला जंगपुरा भोगल बाजार लेन का है. पुलिस ने बताया- निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात गेट से स्कूटी हटाकर साइड में पार्क करने को लेकर विवाद हुआ. इसी विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हुमा कुरैशी के चचेरे भाईमृत घोषित (Huma Qureshi Cousin Killed) कर दिया.

आसिफ की पत्नी ने क्या कहा?

मृतक आसिफ की पत्नी और परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने मामूली बात पर बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से झगड़ा हुआ था. जब मेरे पति काम से घर लौटे, तो उन्होंने घर के सामने एक पड़ोसी की स्कूटी खड़ी देखी, और पड़ोसी से उसे हटाने को कहा, लेकिन स्कूटी हटाने के बजाय, पड़ोसी ने उन्हें गालियाँ देनी शुरू कर दीं और किसी नुकीली चीज़ से उन पर वार कर दिया.

अभिनेत्री के चचेरे भाई की हत्या

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या (Huma Qureshi Cousin Killed) कर दी गई है. पार्किंग विवाद को लेकर आसिफ पर हमला किया गया और उसकी मौत हो गई। हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं. दोनों सगे भाई हैं. उज्जवल ने पहले हमला किया था. मामले में आगे की जाँच जारी है. इस बीच, आसिफ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बीच, आसिफ का परिवार उसकी मौत से गमगीन है.

Also Read…35 साल बाद चारधाम यात्रा पर निकले 24 दोस्तों का ग्रुप, उत्तराखंड में आई आपदा ने बदल दी पलभर में जिंदगी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...