I-Am-Muslim-Thats-Why-I-Left-Amaal-Malik-Broke-Down-In-Tears-On-Bigg-Boss-Remembering-His-Ex-Girlfriend
'I am Muslim, that's why I left...' Amaal Malik broke down in tears on Bigg Boss

Amaal Malik: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमल मलिक (Amaal Malik) इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस के घर में चर्चा का बड़ा विषय बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी लव लाइफ में बड़ा झटका तब लगा, जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके मुस्लिम होने की वजह से रिश्ता तोड़ दिया.

धर्म की वजह से टूटा रिश्ता

Amal Malik
Amal Malik

बिग बॉस के एक एपिसोड में अमल मलिक (Amaal Malik) अपने पुराने रिश्ते को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने सिर्फ इसलिए रिश्ता तोड़ लिया क्योंकि वे मुस्लिम हैं. इस बात को याद करते हुए अमल शो के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. उनके आंसू देखकर घर के बाकी कंटेस्टेंट भी चौंक गए और उन्हें संभालने की कोशिश करने लगे. लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी और साफ कह दिया कि शादी मुमकिन नहीं है.

अमाल के मुताबिक, उनकी गर्लफ्रेंड ने भी परिवार के दबाव और समाज के डर से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि “हम दोनों एक-दूसरे से खुश थे, मगर धर्म की दीवार ने हमें अलग कर दिया.”

Also Read….29 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, 12 बैचलर खिलाड़ियों को मौका

EX गर्लफ्रेंड के पति से हुई मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth R Kannan (@sid_kannan)

अमाल मलिक (Amaal Malik) ने आगे बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और उसके पति से हो गई। उस वक्त माहौल थोड़ा असहज जरूर था, लेकिन अमाल ने बेहद परिपक्वता दिखाई. उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें उनकी जिंदगी में खुशियां मिलें. अमाल ने कहा, “मेरे लिए ये आसान नहीं था, मगर मैंने मुस्कुराकर उनका अभिवादन किया. आखिरकार जिंदगी में आगे बढ़ना ही सच्चाई है.”

दर्शकों में सहानुभूति की लहर

सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अमल मलिक (Amaal Malik) के प्रति सहानुभूति जताई. कई यूजर्स ने लिखा कि प्यार में धर्म, जाति और मजहब को नहीं देखना चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने इसे समाज की कड़वी सच्चाई बताया, जहां आज भी धर्म के आधार पर रिश्ते तोड़ दिए जाते हैं. इस इमोशनल पल के बाद अमल मलिक की लोकप्रियता बिग बॉस के घर में और भी बढ़ गई है.

दर्शकों का कहना है कि उन्होंने दिल खोलकर अपनी सच्चाई सबके सामने रखी, जो कि शो में कम ही देखने को मिलता है। वहीं, कुछ लोग इसे उनकी सच्चाई मान रहे हैं तो कुछ इसे गेम का हिस्सा भी बता रहे हैं।

Amaal Malik से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...