Even The Pain Of Breastfeeding Could Not Break My Courage
Even the pain of breastfeeding could not break my courage

Actress: नौ महीने तक गर्भ में पलने वाले बच्चे को जन्म देना आसान नहीं होता. एक माँ के लिए इन दिनों का हर पल बिताना बहुत मुश्किल होता है. वहीं टीवी एक्ट्रेस (Actress) युविका चौधरी ने बीते साल अक्टूबर में बच्चे को जन्म दिया। लेकिन ब्रेस्टफीडिंग के दौरान उन्हें बहुत दर्द से गुजरना पड़ा था तो चलिए आगे जानते हैं कि ब्रेस्टफीडिंग को लेकर एक्ट्रेस ने क्या दर्द बयां किया –

Actress ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

Yuvika Chaudhar And Prince Narula
Yuvika Chaudhar And Prince Narula

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला दोनों ने अक्टूबर 2024 में अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया, और तब से, वे माता-पिता बनने की खुशी का अनुभव कर रहे हैं. हाल ही में युविका ने बेटी के जन्म के बाद आई परेशानियों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और कैसे दर्द इतना तेज होता था कि वह रोने लगती थीं.

Also Read...तीन फॉर्मेट, तीन कप्तान! 2027 तक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे ये सीनियर सुपरस्टार्स

दर्द से चीखती थी Actress

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvika chaudhary (@yuvikachaudhary)

टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से बात करते हुए एक्ट्रेस (Actress) युविका चौधरी ने अपनी बेटी एकलीन को ब्रेस्टफीडिंग कराते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया, जो अब छह महीने की हो गई है. अभिनेत्री ने याद किया कि कैसे वह अपने बच्चे को जन्म देने के बाद शुरुआती दौर में दर्द से चीख कर रोती थी. उन्होंने कहा, “मैं चिल्ला-चिल्लाकर रोती थी. इतनी दर्द में मेरी बस चीख निकलती थी. मैं बिलकुल नहीं जानती थी बेबी को कैसे ब्रेस्टफीड करना है.

वजन कम होना पड़ा भारी

एक्ट्रेस (Actress) युविका ने बताया कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ तो वह स्वस्थ थीं, लेकिन उनका वजन कम होने लगा. अभिनेत्री ने बताया कि जब डॉक्टर ने उनसे कहा कि एकता “कमज़ोर” दिखती हैं तो उन्हें कितना बुरा लगा. युविका ने कहा, “मुझे बहुत गिल्ट महसूस होता था. मैं बहुत रोती थी, क्योंकि मैं अपने बच्चे को खाना नहीं खिला पा रही थी.”

ब्रेस्टफीडिंग कराना हुआ मुश्किल

बिग बॉस 9 फेम युविका ने बताया कि वह अपनी बच्ची को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करा पा रही थीं और ऐसा करने में उन्हें एक महीने का समय लगा. युविका ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें चिंता न करने की सलाह दी और उन्हें सिखाया कि अपनी बेटी को कैसे ब्रेस्टफीडिंग कराना है. उन्होंने बताया, “तनाव के कारण मैं ज्यादा स्तनपान नहीं करा पा रही थी, इसलिए मैं इसके लिए दवाएं ले रही थी और मुझे नहीं पता था कि ब्रेस्टफीडिंग कैसे कराया जाता है.”

एक्ट्रेस (Actress) ने कहा कि दूध निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल करना बेहद दर्दनाक था और इसे ‘असली संघर्ष’ कहा। युविका ने बताया कि कैसे उनकी बेटी ने सब कुछ खुद ही सीखा और सब कुछ खूबसूरती से मैनेज किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने एकलेन को फिर से स्वस्थ करने के लिए डॉक्टर से 15 दिन का समय मांगा था।

Also Read…इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, स्क्वाड में RCB के 5 सुपरस्टार्स को मिली जगह