In-Order-To-Get-More-Fees-These-Stars-Including-Ajay-Devgan-Lost-Baazigar-Shah-Rukh-Khans-Luck-Shone-By-Playing-A-Negative-Role

Shah Rukh Khan: आज से 30 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म आई जिसने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और इंडस्ट्री में सफलता की एक नई मिसाल कायम की थी। इस फिल्म से इंडस्ट्री को 2 नए सुपरस्टार्स मिले थे। लेकिन आपको शायद मालूम न हो कि बॉक्स ऑफिस पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म को बॉलीवुड की कई दिग्गज एक्टर्स रिजेक्ट कर चुके थे। लेकिन एक स्ट्रलिंग एक्टर की झोली में ये फिल्म जा गिरी। इस फिल्म से एक्टर की किस्मत कुछ ऐसी पलटी कि इंडस्ट्री को एक नया सुपरस्टार मिला।

Shah Rukh Khan की झोली में गिरी थी फिल्म

अजय और अक्षय ने जिस फिल्म को मारी लात, उसी किरदार की वजह से शाहरूख खान बने थे बॉलीवुड के सुपरस्टार 

हम बात कर रहे हैं साल 1993 में आई फिल्म बाजीगर की। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol)  लीड रोल में नजर आए थे और इस फिल्म से ही शिल्पा शेट्टी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। शाहरुख खान को इस फिल्म ने सुपरस्टार बना दिया। फिल्म की सफलता को देखते हुए यकीन कर पाना मुश्किल है कि शायद किसी एक्टर ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया होगा, लेकिन शाहरुख खान की झोली में आने से पहले 5 बॉलीवुड एक्टर्स इस फिल्म को ठुकरा चुके थे।

ये एक्टर्स ठुकरा चुके थे फिल्म

अजय और अक्षय ने जिस फिल्म को मारी लात, उसी किरदार की वजह से शाहरूख खान बने थे बॉलीवुड के सुपरस्टार 

सलमान खान, अक्षय कुमार, अरबाज खान और अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स इस फिल्म को ठुकरा चुके थे। उन दिनों बॉलीवुड सितारे फिल्म में नेगेटिव रोल करने से कतराते थे। जहां सलमान खान, अक्षय कुमार और अरबाज खान अपने करियर के शुरुआती दौर में नेगेटिव किरदार अदा कर अपनी इमेज खराब नहीं करना चाहते थे,वहीं अजय देवगन ने फीस कम होने की वजह से फिल्म बॉजीगर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के रोल को ठुकरा दिया था।

Shah Rukh Khan बिना शर्तों के फिल्म में करते थे काम

अजय और अक्षय ने जिस फिल्म को मारी लात, उसी किरदार की वजह से शाहरूख खान बने थे बॉलीवुड के सुपरस्टार 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने फिल्म मेकर्स से फीस बढ़ाने की मांग की थी, और उन्हें लगा था कि मेकर्स दोबारा उनसे संपर्क करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेकर्स ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कास्ट कर लिया। दरअसल, उन दिनों शाहरुख कई फिल्मों में काम कर चुके थे,लेकिन वह इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए थे और यही वजह थी कि उन दिनों शाहरुख बिना किसी शर्त फिल्मों में काम किया करते थे।

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा पर लगे थे कोलकाता नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम के राज खोलने के आरोप, शाहरुख खान ने किया था धक्के मारकर आईपीएल से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान को झटका, बाबर आजम होंगे टीम से बाहर, हेड कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी

"