बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

Villain: बॉलीवुड (Bollywood) हो या हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों के अंत में विलेन को हीरो से हारना ही पड़ता है फिर चाहे वह कितना ही खतरनाक क्यों न हो? कई विलेन ऐसे हैं जो अपने किरदार से दर्शकों के दिलों पर एक छाप छोड़ जाते हैं और बरसों तक याद किए जाते हैं। चाहें वह शोले का गब्बर हो या मोगैंबो, दर्शकों के दिलों पर इन किरदारों का असर फिल्म के हीरो से कभी भी कम नहीं पड़ा। ऐसा कई बार देखने को मिला, जब किसी फिल्म में एक कलाकार ने विलेन (Villain) के किरदार को इतने प्रभावशाली तरीके से निभाया कि दर्शक हीरो को ही भूल गए और केवल विलेन का किरदार ही उनके जेहन में रह गया। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसी ही विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो हीरो की वजह से नहीं बल्कि विलेन की वजह से आज भी याद किए जाते हैं।

1.पद्मावत

बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

संजय लीला-भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्माव’त में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। रानी पद्मावती पर आधारित इस फिल्म में सभी किरदारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। हालांकि, फिल्म में विलेन (Villain) बने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने रोल में जान फूंक दी थी।

2.डर

बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

90 के दशक में आई यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें हीरो से ज्यादा विलेन (Villain) ने तारीफें बटोरी थीं। यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने प्यार में पागल शख्स का निगेटिव रोल निभाया था। फिल्म में सनी देओल और जूही चावला भी थे, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से शाहरुख सारी वाहवाही बटोर ले गए। उनका डायलॉग क्क्क्क…किरण आज भी दर्शकों को याद है।

3.शोले

बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

हिंदी सिनेमा की सबसे सफलतम फिल्मों में से एक ‘शोले’ में अमजद खान का किरदार शायद ही कोई भूल पाया हो। यह फिल्म दो अपराधियों जय और वीरू पर फिल्माई गई, जो कुख्यात डाकू गब्बर सिंह से बदला देने में रिटायर्ड पुलिस अफसर बलदेव सिंह मदद करते हैं। इस फिल्म में अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) द्वारा निभाए गए विलेन (Villain) गब्बर सिंह के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

4.बाहुबली

बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्मों में से एक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली द बिगनिंग’ साल 2015 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे साउथ सिनेमा के कई बड़े कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में लोगों ने जितना प्रभास के किरदार को पसंद किया था, उतना ही फिल्म में विलेन (Villain) के रूप में नजर आए अभिनेता राणा डग्गुबती के भल्लादेव वाले किरदार को भी सराहा था।

5.एक विलेन

बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन (Villain) में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। यह उनके फिल्मी जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही। यूं तो फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर भी थे, लेकिन रितेश देशमुख ने खलनायक की भूमिका को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि लोग बस उनकी एक्टिंग को देखते ही रह गए। इस फिल्म के लिए उन्हें द मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन ए थ्रिलर फिल्म से भी नवाजा गया था।

6.ओमकारा

बॉलीवुड की इन फिल्मों में हीरो पर भारी पड़े थे विलेन,अपनी खूंखार एक्टिंग से फैंस का जीता दिल

साल 2006 में रिलीज हुई क्राइम ड्रामा फिल्म ओमकार का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था। शेक्सपीयर के नाटक ओथेलो पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान, अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबरॉय, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बासु नजर आए थे। फिल्म में हीरो के किरदार में भले ही अजय देवगन नजर आए हो, लेकिन विलेन (Villain) लंगड़ा त्यागी के किरदार में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आगे निकल गए। अभिनेता को फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

ये भी पढ़ें: रोशनी से झिलमिलाया आमिर खान का घर, इस दिन दुल्हन बनेगी बेटी इरा, प्री-वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन हुए शुरू

धोनी-जडेजा नहीं ये 6 खिलाड़ी CSK को छठी बार बनाएंगे चैंपियन, एक तो 35 की उम्र में भी सूर्या से ज्यादा है खतरनाक

"