Independence Day 2025: Every Indian Will Feel Proud After Watching These 5 Patriotic Films, Tears Will Come In Their Eyes
Independence Day 2025: Every Indian will feel proud after watching these 5 patriotic films, tears will come in their eyes

Film: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सभी का दिल देशभक्ति की भावना से भर जाता है. अगर आप भी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर देश के वीरों के बलिदान को याद करना चाहते हैं, तो ये बॉलीवुड फ़िल्में आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं.

इन फिल्मों ने भारतीय सेना के शौर्य, संघर्ष और बलिदान को पर्दे पर अद्भुत तरीके से पेश किया है. चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि इन 5 देशभक्ति फिल्मों (Film) को देखने के बाद हर भारतीय का दिल गर्व से भर जाएगा और आंखों में आंसू आ जाएंगे।

बॉर्डर

Border
Border

जेपी दत्ता की फिल्म (Film) ‘बॉर्डर’ 1997 में रिलीज़ हुई थी. यह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है. इसमें भारतीय सेना के शौर्य और उनके परिवारों के संघर्ष को दिखाया गया है. बॉर्डर में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, जैकी श्रॉफ, राखी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. आप इस फिल्म को 15 अगस्त को घर बैठे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read…600 रुपये में 750 ml पानी बेच रही है ये एक्ट्रेस, जोखिम भरे कारोबार में झोंक दी अपनी 18 साल की पूरी कमाई

शेरशाह

साल 2021 में रिलीज़ हुई विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ भी स्वतंत्रता दिवस पर देखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह फिल्म (Film) कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपनी जान देने वाले भारतीय सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी की गाथा है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का और कियारा आडवाणी ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं.

मेजर

Major
Major

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म (Film) ‘मेजर’ साल 2022 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों को 26/11 के मुंबई हमले में उनके साहस और बलिदान की याद दिला दी. फिल्म में अदिवी शेष की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. उनके अलावा ‘मेजर’ में सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, रेवती और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स भी हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

शौर्य

समर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शौर्य’ वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म (Film) में केके मेनन, राहुल बोस, दीपक डोबिलियाल, मिनिषा लांबा और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म स्वदेश दीपक के हिंदी नाटक कोर्ट मार्शल से प्रेरित है। आप इस फिल्म को वूट सेलेक्ट के साथ-साथ यूट्यूब पर भी मुफ्त में देख सकते हैं.

Also Read…कौन है Jessica Orca? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई और कैसे killer whale ने ली जान

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...