Japani-Film-Ramayana-Release-India-After-31-Yr

Ramayana : भारत में भगवान राम पूजनीय हैं. देश का महाग्रंथ रामायण (Ramayana) और उससे जुड़े सभी पात्र यहाँ पर चर्चित हैं. और उनसे जुड़े हर किस्से और कहानियों को यहाँ बड़े चाव से सुना जाता हैं. वहीं रामायण पर अभी तक भारत में कई सीरियल, फ़िल्में और वेबसीरीज बन चुकी हैं. और ये दर्शकों को काफी पसंद भी आई हैं. लेकिन आपको ये जानकार अचरज होगा कि भारत जैसे धार्मिक देश में रामायण नामक एक फिल्म को लगभग 31 सालों से बैन किया हुआ था. लेकिन अब वह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में दिखने वाले हैं. आइए जानते है कौनसी है ऐसी फिल्म और क्या है इसके बैन होने के पीछे कि कहानी.

31 सालों बाद भारत में रिलीज होने वाली हैं Ramayana

Ramayana

31 सालों के प्रतिबंध के बाद प्रसिद्ध एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी. बजरंगी भाईजान और आर. आर. आर. जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में वाले पटकथा लेखक विजय वीन्द्र प्रसाद ने इस रूपांतरण में अपनी रुचि जोड़ी है. जिससे फिल्म की भव्यता और बढ़ गई है. फिल्म के निर्माता गीक पिक्चर्स इंडिया ने 19 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक टीज़र और पोस्टर जारी कर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी.

एनिमेटेड फिल्म अक्टूबर में होगी रिलीज

Ramayana

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम के बारे में कलाकारों ने पोस्ट करके अपने विचार प्रकट किए हैं. डाउनमॉर्क में लिखा है, ‘एक कहानी जो इतनी पुरानी है और हर दिल में हमेशा जिंदा रहती है. ‘रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ 18 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, क्षेत्रीय और अंग्रेजी में पूरे भारत के सिनेमाघरों में आ रही है. टीजर अभी जारी हुआ है.’ एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है. टीज़र और पोस्टर को गीक पिक्चर्स इंडिया ने लॉन्च किया है. जिसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है.

इस वजह से हुई थी बैन

फिल्म (Ramayana) 18 अक्टूबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भारत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस संस्करण का स्क्रीन राइटर श्री वी विजयेद्र प्रसाद के द्वारा बनाया गया है. वाल्मिकी के एपिक रामायण पर बनी फिल्म रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस रैम 31 सालों के बाद रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है. इसे दोनों देशों के कोलेबोरेशन से बनाया गया था. इसे भारत के राम मोहन और जापान के युगो साको ने बनाया था. उस वक्त विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताते हुए कहा था कि रामायण को कार्टून के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए.

विश्व हिंदू परिषद ने जताया विरोध

Ramayana

रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है. यह फिल्म बनने से पहले ही भारत में विवादों में घिर गई थी. मीडिया के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद ने विरोध करते हुए कहा था कि रामायण को कार्टून के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए. हालांकि, बाद में फिल्म पर काम शुरू हो गया था. लेकिन 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने की घटना के कारण इसे देश में रिलीज नहीं किया गया. ‘रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को वैश्विक स्तर पर तब पहचान मिली जब 1993 में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसकी शुरुआत हुई.

फिल्म को चार भाषाओं में किया जाएगा रिलीज

Ramayana

हालाँकि, बैसिल पॉलिटिकल मोनालिट के बीच इसके जापानी क्रैसिएशन में हिंदू राजाओं के एनिमेटेड संस्करण को लेकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था. 1992 में बाबरी मस्जिद के बाद सांप्रदायिक माहौल में इस बात कि चिंता से इसे रोक दिया गया था. रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम के हिंदी संस्करण में अरुण गोविल और अमरीश पुरी समेत कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी थी. वहीं, अंग्रेजी संस्करण में जेम्स अर्ल जोन्स और ब्रायन क्रैन्सन सहित कई कलाकारों की आवाजें सुनी गई थी. इस फिल्म की आईबीडी रेटिंग 9.2 है.

फिल्म में अमरीश पूरी और अरुण गोविल की आवाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuri Bezmenov (@yuri_wasright)

‘रामायण (Ramayana): द लीजेंड ऑफ प्रिंस रैम’ को 2002 में टीवी पर वीकली सीरीज़ में दिखाया गया था. इसका प्रसारण कार्टून नेटवर्क पर हुआ और बच्चों को यह काफी पसंद आया. वनराज भाटिया ने इस फिल्म के गाने कंपोज़ किए हैं. फिल्म 18 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी.  अब देखना होगा कि थिएटर में दर्शकों का इसको लेकर कैसी प्रतिक्रिया आती हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आर अश्विन पर दाव लगा सकती है ये 3 टीमें, लिस्ट में टॉप पर CSK

"