अनूप जलोटा संग जसलीन ने अपनी तस्वीर शेयर की है जो उनकी आने वाले फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है. अपने रिलेशन को लेकर पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू बिग बॉस 12 में बहुत ही सुर्ख़ियों में चर्चित रही हैं. अब आगे जसलीन माथारू ने बॉलीवुड में कदम रखते हुए फिल्म “वो मेरी स्टूडेंट है” डेब्यू करने जा रही हैं. और सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें जसलीन मथारू अनूप जलोटा साथ नजर आ रही है.
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू दिखे नए अंदाज में
एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली हैं इन्होंने इसका पोस्टर भी शेयर किया है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले जसलीन मथारू बेहद खुश हैं, उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “हाय फाइनली काम शुरू मेरी अपकमिंग मूवी “वो मेरी स्टूडेंट है” की शूटिंग अनूप जलोटा के साथ. पोस्टर में फिल्म का टाइटल जस्टिफाई होता हुआ नजर आ सकता है अनूप जलोटा कुछ चमकदार कपड़ों में गले में ढेर सारे गहने पहने हुए हैं, हाथों में बंदूक लिए देखे जा सकते हैं तो वही जसलीन मथारू स्टूडेंट के कपड़ों में नजर आ रही हैं.
जसलीन अनूप जलोटा से 37 साल छोटी
View this post on Instagram
A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on Oct 6, 2020 at 7:56pm PDT
फोटो में जो सबसे गौर करने वाली बात है कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है ऐसे फिल्म का टाइटल आखिर क्या कहानी दिखाती है यह कहने वाली बात तो होगी ही जसलीन और अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 के बारे में सीजन में लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया. उनकी एंट्री घर में जोड़ी के रूप में हुई थी दोनों पूरे शो में फेक रिलेशनशिप को लोगों के सामने दिखाते रहें. जसलीन अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं.
चौका दिया था सबको इस बात से
ऐसे में जब दोनों की रिलेशनशिप दिखाई गई तो चौक गए थे लोग अपने रिश्ते के कारण ही जसलीन चर्चा में आई थी. ना कि शो से निकलने के बाद उन्होंने सच से पर्दा हटा दिया था. लेकिन दोनों ने कहा था कि उनके बीच बस म्यूजिकल रिलेशनशिप है जसलीन का नाम शिवाशीष मिश्रा और मयूर व वर्मा साथ भी जोड़ा जा चुका है. दोनों जसलीन के सिर्फ दोस्त हैं वहीं पिछले दिनों लॉकडाउन में जमीन की रियल लाइफ की खबरें सामने आई थीं.