Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर अपने चिड़चिड़े व्यौहार को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार मीडिया और पपराज़ी के सामने उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो चुका है। लोगों के बीच यह सवाल बार-बार उठता है कि आखिर जया बच्चन को इतनी जल्दी गुस्सा क्यों आता है? हाल ही में सामने आई सच्चाई से यह स्पष्ट हो गया है कि यह केवल उनका स्वभाव नहीं, बल्कि इस बीमारी का नतीजा है।
इस बीमारी की वजह से चिड़चिड़ी रहती है Jaya Bachchan

दरअसल जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने कुछ समय पहले ही यह खुलासा किया था कि उनकी मां को क्लॉस्ट्रोफ़ोबिया की समस्या है। इसका मतलब है कि उन्हें भीड़ या संकरी जगहों पर रहना असहज कर देता है। ऐसे हालात में वे बेचैन और चिड़चिड़ी हो जाती हैं। जब पपराज़ी अचानक उन्हें घेर लेते हैं या बिना अनुमति कैमरा ले आते हैं, तो वे बेकाबू सी दिखती हैं।
#JayaBachchan & Claustrophobia: The Hidden Struggle!
• What is Claustrophobia: An intense fear of confined spaces like elevators, tunnels, or crowded rooms, causing panic and the urge to escape – explained by Dr. Prerna Kohli, Clinical Psychologist. pic.twitter.com/xtvLQqQbeH
— Onlymyhealth (@onlymyhealth) August 20, 2025
यह भी पढ़ें: Blinkit और Zepto डिलिवरी बॉय की कितनी होती है कमाई? हर पैकेज पर मिलती है इतनी रकम
बार- बार गुस्से से आग बबूला हुई जया बच्चन
हाल ही में दिल्ली स्थित Constitution Club में एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, तो जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने तुरंत उसे धक्का देकर रोका और नाराज़गी जाहिर की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इसके अलावा कई बार पपराज़ी ने उन्हें ज़्यादा पोज़ देने या दिशा बदलने के लिए कहा, जिस पर वे बोल पड़ीं – “अब इतना direction मत दीजिए।”
एक अन्य मौके पर वे पपराज़ी से कहती नज़र आईं “आप लोग इंसान की तरह क्यों नहीं व्यवहार कर सकते?”
पपराज़ी कल्चर से हुई परेशान
दरअसल, जया बच्चन (Jaya Bachchan) अकेली नहीं हैं जो पपराज़ी कल्चर से परेशान होती हैं। कई सितारे मानते हैं कि यह संस्कृति कई बार असम्मानजनक और दखलअंदाज बन जाती है। जया बच्चन हमेशा से इस बात पर ज़ोर देती रही हैं कि कलाकार भी इंसान हैं और उन्हें अपनी निजी जगह की आज़ादी मिलनी चाहिए।
जया बच्चन के गुस्से को केवल उनकी आदत या स्वभाव कह देना सही नहीं है। असलियत यह है कि उनकी प्रतिक्रियाओं के पीछे क्लॉस्ट्रोफ़ोबिया जैसी मानसिक असहजता है। जब अचानक भीड़ या कैमरों से घेर लिया जाता है, तो वे असहज होकर गुस्से में आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का 3 पैरों वाला स्ट्रीट डॉग बना VIP, रोज रेस्टोरेंट से आता है तंदूरी चिकन और बिरयानी, वजह जान होगी हैरानी