Jaya Kishori
Jaya Kishori

Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी को आज कौन नहीं जानता है। वो आध्यात्मिक वक्ता और भक्ति गीत गायिका हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। वह न सिर्फ अपनी कथाओं और मोटिवेशन की वजह से चर्चा में रहती हैं, बल्कि उनकी बारे में लोग सब कुछ जानना चाहते हैं। इन दिनों जया किशोरी (Jaya Kishori) खूब चर्चा में बनी हुई है। वजह से उनके हाथ में एक बैग का देखा जाना। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और उन्हें इस बैग की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Jaya Kishori को किया जा रहा ट्रोल

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) को इन दिनों खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कस्टम-डिजाइन बैग के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस बैग के ब्रांड का नाम डिओर (Dior) है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। साथ ही इस बैग को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह काफी महंगा होने के साथ ही जानवर की चमड़ी से बना है। जिसे लेकर जया किशोरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Jaya Kishori ने तोड़ी अपनी चुप्पी

जया किशोरी (Jaya Kishori) का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनका बयान सामने आया है। एएनआई से बात करते हुए महंगे हैंडबैग को लेकर उठे विवाद पर जया ने कहा, “यह बैग कस्टमाइज्ड है। इसमें चमड़ा नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है।

मैंने कभी चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?”

मैं कोई संत,साधु या साध्वी नहीं – Jaya Kishori

Jaya Kishori
Jaya Kishori

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने आगे कहा कि, “मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं…मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें, अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।” जया ने आगे कहा, “कोई भी ब्रांड देखकर उसका इस्तेमाल नहीं करता है। आप कहीं जाते हैं और अगर आपको कोई चीज पसंद आती है, तो आप उसे खरीद लेते हैं।”

IND vs NZ: स्मृति मंधाना के शतक ने बचाई टीम इंडिया की लाज, भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेटों से मात, यहां देखें स्कोरकार्ड

Jaya Kishori कब करेंगी शादी

Jaya Kishori
Jaya Kishori

जया किशोरी (Jaya Kishori) से अक्सर ये सवाल किया जाता है कि वो शादी कब करेंगी। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भी आम लड़की की तरह शादी करेंगी। लेकिन वह ताउम्र भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ेंंगी। समय आने पर विवाह जरूर करेंगी। उनका ये भी कहना है कि अगर मेरी शादी कोलकाता में होती है तो ये उनके लिए सबसे उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो जब चाहे अपने घर पर आकर खाना खा सकती हैं।

जया ने आगे कहा कि अगर उनकी शादी कहीं और होती है तो उनकी यही शर्त होगी कि जहां उनकी शादी हो वहीं उनके माता-पिता भी आस-पास शिफ्ट हो जाएं। क्योंकि वो अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती है।

ये भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर शिल्पा शेट्टी ने भगवान के साथ किया ऐसा खिलवाड़, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट!