'Kacha Badam' के बाद वायरल हुए अमरूद वाले दादा जी, नई तरकीब निकालकर बेच रहे हैं अमरुद, देखें Video

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बनता जा रहा है जिससे लोग अपना टैलेंट आसानी से दिखा पा रहे है। साल 2016 से लगातार इंटरनेट पर समय के साथ-साथ कोई न कोई वायरल हो रहा है, जहां रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी रानू मंडल अपनी आवाज की वजह से रातों-रात पॉपुलर हो गई। वहीं, हाल ही में मूंगफली बेचने वाला शख्स भुबन बादायकर ने काचा बादाम (Kacha Badam) के गाने से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं, अब एक नए शख्स ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री मार ली है, इस शख्स ने अमरुद बेचने की अलग ही तरकीब खोज ली है, जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है, आईये बताते है आपको इस शख्स के बारे में।

‘Kacha Badam’ के बाद अमरुद बेचने वाले शख्स की अनोखी तकनीक

दरअसल हाल ही में मूंगफली बेचने वाला शख्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने काचा बादाम(Kacha Badam) गाने से सबको अपना दीवाना बना दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक नया शख्स सुर्खियां बटोर रहा है, यह शख्स अमरूद बेचते हुए एक अलग अंदाज में सबको गाना गाकर बुला रहा है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 27 सेकेंड का ये वीडिया इतना पसंद किया जा रहा है कि अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘Kacha Badam’ के बाद ये शख्स काफी ज्यादा फेमस होने वाला है।

‘Kacha Badam’ के बाद वायरल हुआ अमरूद वाला शख्स

'Kacha Badam' के बाद वायरल हुए अमरूद वाले दादा जी, नई तरकीब निकालकर बेच रहे हैं अमरुद, देखें Video

वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने हरे-भरे अमरूद को बेचने के लिए शानदार तरीके से गाना गाता नजर आ रहा है। इसे लोगों को अमरूद बेचने में भी मदद मिल रही है। ज्यादा- से- ज्यादा लोग इस शख्स के गाने के मजे ले रहे है और ये सामान ब्रिकरी का एक अनोखा तरीका भी बताया जा रहा है।