कल्कि कोचलिन ने संग ब्वॉयफ्रेंड तस्वीरें शेयर कर बताई लव स्टोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया. कल्कि ने अपने इजरायली म्यूजिशियन ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर कई बातें बताई. कल्कि ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी डिटेल शेयर की.

पहली मुलाकात पेट्रोल स्टेशन पर हुई थी

कल्कि कोचलिन ने संग ब्वॉयफ्रेंड तस्वीरें शेयर कर बताई लव स्टोरी

कल्कि कोचलिन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गाय के साथ बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है, साथ ही लिखा है कि,

“ हम डेड सी के रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल स्टेशन पर मिले थे और हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई, जिसका रिजल्ट निकला कि अब हम सालों तक एक दूसरे के साथ रहने वाले हैं और हमारा एक प्यारा सा बेबी भी है. कुछ सालों तक हर महीने हम बॉम्बे और यरुशलम आते जाते रहे. मैं फ्रेश नारियल अपने सूटकेस में पैक कर इजरायल ले जाती थी और वह संतरे और एवोकैडो भारत लेकर आता था.”

सांस्कृतिक मतभेदों पर पाया काबू

कल्कि कोचलिन ने संग ब्वॉयफ्रेंड तस्वीरें शेयर कर बताई लव स्टोरी

कल्कि ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने कल्चरल डिफरेंसिस पर काबू पाया. इसके साथ ही कल्कि अपनी और अपने ब्वॉयफ्रेंड की पसंद नापसंद के बारे में भी बात करती हैं. वह लिखती हैं कि,“ वह मेरे ब्रेकफास्ट के लिए मिडिल इस्टर्न सलाद लाया, उसने मुझे बिरनयानी बनाना सिखाया और मैने शशूका.”

कल्कि  कहती है कि उसने हिंदी क्लास ली और फ्रेंच फिल्में देखनी शुरू की और मैने ऑनलाइन हिब्रू क्लास लेना और वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक सुनना शुरू किया. वह इलायची वाली कॉफी पसंद करता है और मैं चीना और दूध से बनी चाय पसंद करती हूं.

ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता है गहरा

कल्कि कोचलिन ने संग ब्वॉयफ्रेंड तस्वीरें शेयर कर बताई लव स्टोरी

कल्कि ने यह शेयर किया है कि, बच्चा होने के बाद भी वे कैसे डिश बनाने के लिए हर दिन एक दूसरे से लड़ते रहते हैं. वह कहती है कि,

“उनका ब्वॉयफ्रेंड, यहूदी है, कुछ रूसी, कुछ पोलिश और कुछ ईरानी, जबकि मैं फ्रांसीसी मूल की हूं, भारत में पैदा हुई हूं और यहीं पली बढ़ी हूं. मेरा पहला नाम हिंदू है, मेरा अंतिम नाम प्रोटेस्टेंट है. हमारी एक बेटी है, जिसका नाम ग्रीक है और उसके साथ हम हिब्रू, फ्रेंच, हिंदी और तमिल भाषा में बोलते हैं. हम घर पर किसी भी धार्मिक संस्कार का पालन नहीं करते हैं, लेकिन हम अपने अलग-अलग रीति-रिवाजों और भोजन को साझा करते हैं. हम हर दिन लड़ते हैं कि किसके लिए यह डिश बनानी है और हम हमेशा अपनी मिठाई को बराबर भागों में बांटते हैं.”

"