Kangana-Ranaut-Met-Bageshwar-Dham-In-Ayodhya

Kangana Ranaut: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस समारोह में देश की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गई थीं। एक्ट्रेस ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने ‘जगदगुरु रामभद्राचार्य’ से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और परिसर में झाड़ू भी लगाई। इसके बाद वह ‘बागेश्वर धाम सरकार’ से भी मिलीं।

बागेश्वर धाम सरकार से मिलीं Kangana Ranaut

Kangana Ranaut-Dhirendra Krishan Shastri
Kangana Ranaut-Dhirendra Krishan Shastri

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अयोध्या पहुंच ‘बागेश्वर धाम सरकार’ (Bageshwar Dham Sarkar) यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) से भी मुलाकात की थी। बाबा बागेश्वर को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला थी। कंगना ने उनके साथ वाली तस्वीर शेयर की और उन्हें अपने छोटे भाई की तरह बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार कोई उनकी उम्र से छोटा गुरु मिला है।

कंगना से 10 साल छोटे हैं बागेश्वर धाम सरकार

अयोध्या में 'बागेश्वर धाम सरकार' से मिली कंगना रनौत, खुशी से झूमीं, बोलीं - गले लगा लूं, लेकिन...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) के साथ वाली एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर में उनके साथ कई अन्य साधू भी हैं। कंगना ने इसके कैप्शन में लिखा, “पहली बार अपनी उम्र से छोटे गुरुजी मिले, मुझसे लगभग 10 साल छोटे हैं, मन किया कि छोटे भाई की तरह गले लगा लूं।”

कंगना ने लिया आशीर्वाद

अयोध्या में 'बागेश्वर धाम सरकार' से मिली कंगना रनौत, खुशी से झूमीं, बोलीं - गले लगा लूं, लेकिन...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा, “लेकिन फिर याद आया कोई उम्र से गुरु नहीं होता, कर्म से गुरु होता है, गुरुजी के चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया, जय बजरंगबली।” इसके अलावा कंगना ने जगत गुरू रामभद्राचार्या जी भी मुलाकात की थीं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से पहले बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि अब राम राज्य आ गया हैे। इसका श्रीगणेश हो गया है। देश में इस वक्त शीतलहर नहीं बल्कि राम लहर चल रही है। ऐसे में जो राम का है, वो इस पथ पर साथ चलेगा। जो राम का नहीं वो किसी का नहीं। इस देश के हर व्यक्ति की रगो में जो रक्त बह रहा है, वह भगवान श्रीराम का ही है।

ये भी पढ़ें: पति को सौतन के करीब देख गुस्से से आग बबूला हो गई थी ये फेमस एक्ट्रेस, सिर पर मारा था वाइन से भरा गिलास, फिर किया बड़ा ड्रामा

बैजबॉल से रोहित शर्मा लेंगे बदला, या बेन स्टोक्स भेदेंगे भारत का किला, जानिए पहले टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी

"