Kangana-Ranaut-Scolds-The-Director-Of-Animal-Film

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैंं। कंगना किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हुई नजर आती है। लेकिन कंगना रनौत और एनिमल मूवी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांंगा (Sandeep Reddy Vanga) के बीच ऐसा लग रहा है की जुबानी जंंग छिड़ गई है। संदीप की फिल्म ‘एनिमल’ जब आई थी तब कंगना ने इसकी आलोचना की थी। लेकिन कंगना ने एक बार फिर संदीप को जमकर खरी-खोटी सुना दी है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Kangana Ranaut से नाराज नहीं संदीप

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने संदीप रेड्डी वांंगा (Sandeep Reddy Vanga) का एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कह रहे हैं कि अगर उन्हें मौका मिलता है और कोई रोल फिट होता है तो वह कंगना के साथ जरूर काम करेंगे। उन्हें क्वीन और बाकी फिल्मों में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस बहुत पसंद संदीप आई। अगर कंगना ने एनिमल को लेकर नेगेटिव कमेंट दिया है तो कोई बात नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं गुस्सा भी नहीं हूं क्योंकि उनका काम इतना देखा मैंने मुझे बुरा फील नहीं हुआ मैं यहां पॉलिटिकल करेक्ट नहीं हो रहा हूं।

कंगना ने किया पलटवार

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने संदीप के इस बयान को शेयर करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने लिखा – ‘समीक्षा और निंदा एक नहीं होते। हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है। संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पर मुस्कुराते हुुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया। ये कहा जा सकता है कि वह सिर्फ मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते उनके तेवर भी मर्दाना है, धन्यवाद सर।’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पट जाएंगीी। आप ब्लॉकबस्टर बनाओ। फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।

कंगना ने एनिमल को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

मालूम हो कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ‘एनिमल फिल्म को लेकर कहा था कि वह कड़ी मेहनत कर रही है लेकिन दर्शक भी महिलाओं को पीटने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिनमें महिलाओं को सेक्स सब्जेक्ट की तरह ट्रीट किया जाता है और जूते चाटने के लिए कहा जाता है।’ बता दें कि इस मूवी में रणबीर कपूर (Kangana Ranaut), रश्मिका मंदांना, (Rashmika Mandana) अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉबी देओल (Bobby Deol) और तृप्ति डिमी (Tripti Dimri) भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का किया बुरा हाल, वनडे को बनाया टी20, सिर्फ 41 गेंदों में किया खेल खत्म, 3-0 से सीरीज की अपने नाम 

विराट कोहली की हुई वापसी तो इस नौसिखिये खिलाड़ी का पत्ता कटना तय! बन चुका है टीम इंडिया पर बोझ

"