शाकिब अल हसन के काली पूजा विवाद में कूदीं कंगना, कहा- क्यों डरते हो इतना मंदिरों से?

नई दिल्ली: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन को काली पूजा में शामिल होने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा मिली जान से मारने की धमकियों के बाद उन्होंने माफी मांग ली. हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस्लामिक कट्टरपंथियों को आड़े हाथ लिया है. साथ ही उन पर निशाना भी साधा है. कंगना रनौत ने लगातार कई ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि मंदिरों से इतना क्यों डरते हो? खुद की इबादत पर भरोसा नहीं है.

कंगना ने किए कई ट्वीट

 

शाकिब अल हसन के काली पूजा विवाद में कूदीं कंगना, कहा- क्यों डरते हो इतना मंदिरों से?

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा है कि ,”क्यूँ डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूँही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, ख़ुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो ख़ुद से….”

इसके साथ ही कंगना रनौत ने आगे लिखा है कि,”अपने ही देश में एक गुलाम की तरह व्यवहार किए जाने की वजह से बीमार और थक गए, हम अपने त्यौहार नहीं मना सकते, सच नहीं बोल सकते और अपने पूर्वजों की रक्षा कर सकते हैं, हम आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते, अंधेरे के रखवाले द्वारा ऐसे शर्मनाक गुलामों के जीवन को नियंत्रित करने की बात क्या है.”

लगाया इस्लामिक प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप

शाकिब अल हसन के काली पूजा विवाद में कूदीं कंगना, कहा- क्यों डरते हो इतना मंदिरों से?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने ट्विटर और  ट्विटर इंडिया पर इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा लिखा है कि,”जैक, ट्विटर और ट्विटर इंडिया आप पक्षपात करते हो और इस्लामिस्ट प्रोपेगैंडा फैलाते हैं,  जोकि निराशाजनक है. आप टिन एक्साइल का अकाउंट सस्पेंड क्यों नहीं करते? क्योंकि वे हमारे इतिहास के फर्जी किरदार गढ़ रहा है? आप पर शर्म आती है, उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब आप इसे भारत में प्रतिबंध करेंगे. पीएम इंडिया को ट्विटर के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.”

क्या  है मामला

शाकिब अल हसन के काली पूजा विवाद में कूदीं कंगना, कहा- क्यों डरते हो इतना मंदिरों से?

शाकिब अल हसन 16 नवंबर को कोलकाता काली पूजा करने के लिए पहुंचे थे. जिस कारण से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. आपको बता दें कि बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी को इस तरह से जान से मारने की धमकी मिलने की यह पहली घटना है. शाकिब अल हसन ने काली पूजा का फेसबुक लाइव किया था और इसी दौरान खिलाड़ी के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपशब्द इस्तेमाल किए और जान से मारने की धमकी दे डाली.

"