Chandan Prabhakar

मुंबई: टेलीविजन के सोनी चैनल पर आने वाला मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो पिछले काफी सालों से अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता चला आ रहा है। इस शो में नजर आने वाले किरदार आज अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और घर-घर में मशहूर हो गए हैं। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) की जो अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं।

चंदू चायवाला असल जिंदगी में है करोड़ो का मालिक

Chandan Prabhakar

शो के अंदर सबका किरदार और गेटअप अलग-अलग है लेकिन Chandan Prabhakar का रुप सबसे अलग और सबसे सादा है। लेकिन क्या आप जानते है कि, सीरियल में सामान्य से दिखने वाले चंदन असल जिदंगी में करोड़ो की संपत्ति के मालिक है और यह कितनी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। नहीं तो चलिए आपको चंदू चायवाला के बारें में बताते है।

चंदन प्रभाकर को लग्जरी गाड़ियों का है शौक

Chandan Prabhakar

आपको बता दें कि, इन दिनों Chandan Prabhakar अपनी नई कार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। चंदन की लग्जीरियस लाइफ का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में उन्होंने एक नई कार खरीदी हैं जिसकी कीतम 20 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है। उनकी गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, चंदू की कार नीले रंग की है जिसमें कई शानदार फीचर्स भी है।

चंदू के पास है ये महंगी गाड़ियां

Chandan Prabhakar

जानकारी के मुताबिक, चंदन प्रभाकर लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं। उनके पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू 3 और सीरीज 320 डी जैसी लग्जरी कारें है। वहीं अब इस बीच एक्सयूवी 700 खरीदकर फैंस को चौंका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंदन प्रभाकर की कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपए की है। बात करें द कपिल शर्मा शो में उनकी फीस की तो खबरों के मुताबिक, वह प्रति एपिसोड 5 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक मोटी रकम वसूलते हैं।