Kareena-Kapoor-And-Deepika-Padukone-Do-Not-Like-Each-Other-With-Tears-In-Their-Eyes

Kareena Kapoor: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दोनों एक ही वक्त पर इंडस्ट्री की बड़ी स्टार रही हैं। दोनों एक दूसरे की टफ-कॉम्पिटीटर रही हैं। हाल ही में करीना कपूर अपनी भाभी यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) में नजर आईं। चैट शो में पहुंची करीना ने दीपिका पादुकोण को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा करीना ने…

दीपिका को कॉम्पीटिटर नहीं मानती – Kareena Kapoor

हाल ही में ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) के लेटेस्ट एपिसोड में जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) से पूछा गया कि क्या वे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अपना कॉम्पीटिटर मानती हैं तो इस पर करीना ने साफ इंकार कर दिया। करीना कपूर ने गेंद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पाले में डालते हुए कहा कि वो आलिया भट्ट के लिए कॉम्पीटिशन हैं। इस पर आलिया भट्ट ने बेहद सफाई से जवाब देते हुए कहा कि वो उनकी सीनियर हैं, कॉम्पीटिटर नहीं। बीते दिन ये मुद्दा काफी चर्चा में रहा। आज हम आपको उन्हीं किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे एक बार नहीं बल्कि कई बार इशारा मिला कि दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कोल्ड वॉर अभी तक जारी है।

दीपिका पादुकोण ने उड़ाया था बेबो का मजाक

Kareena Kapoor-Deepika Padukone
Kareena Kapoor-Deepika Padukone

बता दें कि पहला किस्सा उस समय का है जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ ठुकरा दी थी। बेबो ने ये फिल्म बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की वजह से ठुकराई थी, जो बाद में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के हाथ लगी। इसके बाद ‘कॉफी विद करण’ के एक सीजन में जब दीपिका पादुकोण पहुंची थीं और उनसे करण जौहर (Karan Johar) ने सवाल किया था कि अगर करीना कपूर एक्टिंग न करती तो क्या करती? इस सवाल के जवाब पर दीपिका ने कहा, ‘चैरिटी’ जिस पर दोनों हंस पड़े थे। दीपिका की इस बात को लेकर ये माना गया कि वो करीना को फिल्म रामलीला ठुकराने वाली बात को लेकर कमेंट कर रही थीं।

दीपिका ने करीना को फिल्म के लिए किया था टारगेट

Kareena Kapoor-Deepika Padukone-Saif
Kareena Kapoor-Deepika Padukone-Saif

दूसरा किस्सा उस समय का जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ‘जब वी मेट’ के बाद निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ दोबारा काम करना चाहती थीं। ‘जब वी मेट’ के बाद ‘लव आज कल’ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कास्ट किया, तो करीना काफी निराश हो गई थीं। उन्होंने इम्तियाज को इसके लिए अप्रोच भी किया था। इस पर इम्तियाज ने कास्टिंग की मजबूरी के चलते हुए न चुनने की बात कही थी। सैफ भी उस वक्त करीना को इस फिल्म में लेना चाहते थे। जिस पर दीपिका ने करीना पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दिया था जिससे बेबो कथित तौर पर हर्ट हुई थी।

दीपिका ने उस वक्त अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, जरूर मैं उन्हें सेट पर मिस करती हूं,लेकिन इस तरह भी नहीं कि मैं ये उम्मीद रखूं कि हर फिल्म जो मैं करूं वो मेरे बॉयफ्रेंड संग हो। मुझे ये हास्यापद लगता है। ये बयान करीना ने उस वक्त अपने से लिंक कर लिया था, जिसकी वजह से दोनों की कोल्ड वॉर हमेशा से रही।

करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका ने किया था वॉर

Kareena Kapoor-Deepika Padukone
Kareena Kapoor-Deepika Padukone

जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) की प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी को लेकर खबरे आने लगीं थीं, तब दीपिका ने इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा था, न मैं शादी कर रही हूं और न मैं प्रेग्नेंट हूं। दीपिका का ये बयान काफी चर्चा में रहा था। जिस पर करीना कपूर मीडिया पर ही भड़क गई थीं। करीना कपूर ने कहा था,”मैं सिर्फ प्रेग्नेंट हूं। मरी नहींं हूं। ये धरती पर होने वाली सबसे नॉर्मल प्रक्रिया है। मुझे नहीं पता लोग मुझे अजीब से क्यों देख रहे हैं। अगर किसी को मेरे साथ काम करने में दिक्कत है तो कोई नहीं। मेरा काम चलता रहेगा जैसा जल रहा है। हम 2016 में हैं, 18वीं शताब्दी में नहीं।”

ये भी पढ़ें: क्या बारिश डालेगी खलल? क्या फाइनल मैच में बरसात करेगी मज़ा खराब? जानिए कैसा रहेगा रविवार को मौसम का हाल

37 चौके-30 छक्के, इरफान पठान ने 342 के स्ट्राइकरेट से कूटे 65 रन, आखिरी 15 मिनट में गौतम गंभीर के जबड़े से छीनी जीत