Kareena Kapoor: करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस में शामिल है। हाल ही में बेबो को ओटीटी (OTT) पर रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘जाने जां’ के लिए काफी तारीफें मिलीं। एक्टिंग और फिल्मों के अलावा करीना कपूर तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं। कुछ समय पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थी। अब हाल ही में बेबो ने इस फिल्म की असफलता को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइये आपको बताते है क्या कहा करीना कपूर ने…
एक इवेंट में हुई थी Aamir-Kareena Kapoor की मुलाकात
अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात करते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा,
“मैं एक इमोशनल इंसान हूं, और मैं इन सबसे काफी प्रभावित होती हूं। जब मेरी फिल्म हीरोईन फ्लॉप हुई थी तो मैं बहुत दुखी थी, क्योंकि मैंने वास्तव में फिल्म पर कड़ी मेहनत की थी। हर कोई मधुर की फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीत रहा था और कहीं न कहीं हम गलत हो गए।”
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के बाद उन्होंने आमिर खान को मांफी मांगते काफी निराश होते हुए देखा। करीना ने कहा कि वह आमिर खान से नीता मुकेश अंबानी (Nita Mukesh Ambani) कल्चरल सेंटर एनएमएसीसी इवेंट में मिली थी। करीना ने कहा कि ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले आमिर को उन्होंने इस तरह देखा। बेबो ने आगे कहा कि उन्होंने आमिर खान से कहा कि वह किसी भी रिश्ते,दोस्ती या एक्टर को इस हिसाब से जज नहीं करती हैं, कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है या असफल।
आमिर को मैसेज कर दिया दिलासा
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने आगे कहा, “हमने साथ में कुछ बेहतरीन काम भी किया है,’3 इडियट्स’ और फिर ‘तलाश’ जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इसीलिए मैंने अद्वैत के साथ-साथ आमिर को भी एक व्हॉट्सएप मैसेज किया कि मैं रिश्ते, दोस्ती या किसी के टैलेंट को फिल्म के हिट होने या नहीं से जज नहीं करती हूं। मेरे लिए रुपा हमेशा एक खास किरदार रहेगी जिसे मैने निभाया। मैने आमिर को एक लंबे व्हाट्सएप मैसेज पर कहा था कि ऐसा मत सोचो कि हम हार गए हैं क्योंकि हमने कुछ नहीं खोया है। हमने एक खूबसूरत फिल्म बनाई और हमारी दोस्ती और हमारा प्यार बॉक्स ऑफिस की सफलता से नहीं मापा जाता।”
करीना ने बताई फिल्म फ्लॉप होने की वजह
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान (Aamir Khan) पूरी तरह अपने किरदार में ढल गए थे। हो सकता है कि कोविड-19 की वजह से भी इस फिल्म के प्रदर्शन पर असर पड़ा हो, क्योंकि कोविड के हालातों के बाद लोग कुछ इमोशनल देखने की बजाय किसी ऊर्जावान कंटेंट की तलाश में होंगे। करीना ने फिल्म से अपने रूपा के किरदार को लेकर कहा कि यह हमेशा आइकॉनिक किरदार रहेगा।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के चहेते का बेंच पर ही करियर बर्बाद रहे हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के बीच ही करेगा संन्यास का ऐलान