सैफ से पहले बॉलीवुड़ के इस खान पर आया था करीना का दिल, होने वाली थी शादी

सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने शादीशुदा जीवन में काफी खुश है। करीना एक बार फिर से मम्मी बनने वाली है, जिसके चलते उन्होंने अपनी साइन फिल्म की शूटिंग खतम कर ली ही। हाल ही में करीना अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा की शूटिंग खतम करके वापस अपने घर लौटी है। करीना सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी रहती है, कुछ दिन पहले ही उनकी गार्डेन में टहलती फोटो नजर आई थी औऱ मां से मसाज कराती हुई नजर आई थी।

आपको बता दें कि सैफ करीना का पहला प्यार नहीं थे। सैफ से पहले करीना के दो तीन और अफेयर रह चुके है। आज हम आपको इनके लव लाइफ के बारे में बताएंगे।

शाहिद संग करीना का रिलेशन

सैफ से पहले बॉलीवुड़ के इस खान पर आया था करीना का दिल, होने वाली थी शादी

शाहिद कपूर एवं करीना कपूर के रिलेशनशिप को तो सब जानते हैं। दोनों सेलेब्स जब फिल्म ‘फिदा‘ से जब एक-दूसरे के करीब आए तो अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। उस समय करीना शाहिद पर खूब फिदा थी। वह उन्हें बेइंतहा मोहब्बत करती थी। वह शाहिद के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए, जो भी फिल्में करती थी। उसमें शाहिद को भी लेने की बात प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर के सामने रखती थी।

सैफ से पहले बॉलीवुड़ के इस खान पर आया था करीना का दिल, होने वाली थी शादी

कहा जाता है कि इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म जब वी मेट में बावी देओल को लेने वाले थे, लेकिन करीना के कारण ही शाहिद की इस फिल्म में इंट्री हुई थी। करीना ने बॉबी की दोस्ती को अपने प्यार के कारण दरकिनार कर दिया था, लेकिन फिल्म की शूटिंग की खत्म होते-होते करीना के हाथ से उनका प्यार भी छूट गया।

शाहिद से पहले ये थे करीना का प्यार

सैफ से पहले बॉलीवुड़ के इस खान पर आया था करीना का दिल, होने वाली थी शादी

आपकों बता दें कि करीना की लाइफ में शाहिद से पहले फरदीन खान की एंट्री हुई थी। फिल्म फिदा में शाहिद कपूर, करीना कपूर के साथ फरदीन खान भी थे। कहा जाता है कि एक्ट्रेस के शाहिद से पहले फरदीन खान से भी सीक्रेट अफेयर थे। जब शाहिद एवं करीना के बीच ज्यादा नजदीकियां बढ़ी तो फरदीन दूर हो गए, लेकिन फरदीन एवं करीना की अफेयर की खबरें ज्यादा सुर्खियों में नहीं आई।फरदीन करीना को लेकर इतने सीरियस थे कि उन्होंने शादी की तैयारी भी करनी शुरु कर दी थी पर दोनों के प्यार को कोई अंजाम ना मिल पाया।

सैफ से पहले बॉलीवुड़ के इस खान पर आया था करीना का दिल, होने वाली थी शादी

आपकों बता दे कि फिल्म टशन के दौरान जब एक्ट्रेस की नजदीकियां सैफ से बढ़ी तो उनका शाहिद से भी ब्रेकअप हो गया। करीना ने सैफ को तकरीबन 2 से 3 तीन तक डेट किया और फिर शादी कर ली। इस शादी के 4 साल बाद उन्हें बेटा तैमूर हुआ।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...