Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ फिल्मों के सुपरस्टार नहीं है, बल्कि भारत के सबसे सफल एंटरटेनर- बिजनेसमैन में भी शुमार है। एक्टिंग, प्रोडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और रिपोर्ट्स बिजनेस के दम पर शाहरुख की कुल संपत्ति बढ़ती ही जा रही है। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको शाहरुख खान की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे है….
Shah Rukh Khan नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की अनुमानित नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा बताई जा रही है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल करती है। किंग खान की कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी फिल्में है। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए उनकी फीस और प्रॉफिट-शेयरिंग मिलाकर रकम 100 से 200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।
‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, जिससे उनकी आय में बड़ा इजाफा हुआ। इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्मों, वेब सीरीज और वीएफएक्स के जरिए भी मोटा मुनाफा कमा रही है।
यह भी पढ़ें: एक टीकट के लिए चुकाए 15 हजार, फिर भी लियोनेल मेसी को नहीं देख पाए फैंस, गुस्से में स्टेडियम में मचाई तोड़फोड़
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से कमाते है करोड़ों
फिल्मों के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की कमाई का एक बड़ा स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। वह देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। एक विज्ञापन के लिए किंग खान करोड़ों रुपये फीस लेते हैं और सालाना एंडोर्समेंट से ही उनकी कमाई सैकड़ों करोड़ में पहुंच जाती है।
आईपीएल से भी कमाते है मोटी रकम
वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की संपत्ति में आईपीएल का भी अहम योगदान है। वह अपनी पत्नी गौरी खान और बिजनेस पार्टनर्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के सह-मालिक हैं। आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में शामिल केकेआर की ब्रांड वैल्यू साल हर साल बढ़ रही है। स्पॉन्सरशिप, टीवी राइट्स, टिकट बिक्री और मर्चेंडाइज के जरिए टीम करोड़ों रुपये की कमाई करती है। आईपीएल से शाहरुख खान को हर साल मोटा मुनाफा होता है और यही वजह है कि क्रिकेट बिजनेस उनकी नेटवर्थ को तेजी से बढ़ा रहा है।
इसके अलावा शाहरुख के पास मुंबई में उनका आलीशान बंगला मन्नत, दुबई और लंदन में प्रॉपर्टी, लग्जरी कारों का कलेक्शन और कई स्टार्टअप्स में निवेश भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: भारत आए लियोनल मेसी 3 दिन में क्या -क्या करेंगे, कहां मिलेंगे उनके टिकट और कितनी कीमत में? जानें सबकुछ
