Krrish-Is-Returning-After-27-Years-Rakesh-Roshan-Announced-The-Release-Date-Of-Krrish-4

Krrish 4: भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी में से एक ‘कृष’ अब 27 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। राकेश रोशन ने हाल ही में इसकी आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने बताया कि चौथी किस्त यानी ‘कृष 4’ (Krrish 4) कब रिलीज होगी। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……

राकेश रोशन ने Krrish 4 की रिलीज डेट का किया ऐलान

Krrish 4
Krrish 4

राकेश रोशन ने हाल ही में कृष 4 (Krrish 4) की आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सुपरहीरो की चौथी किस्त यानी ‘कृष 4’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि लंबे समय से इस फिल्म का इंतज़ार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर है ये क्रिकेटर, सिर्फ बीयर बेच कर कमा डाले 500,820,000

जब शुरू होगी शूटिंग?

आपको बता दें, राकेश रोशन ने खुलासा किया कि फिल्म (Krrish 4) की शूटिंग 2026 के मध्य तक शुरू हो जाएगी और संभवतः 2026 के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि ‘कृष’ केवल एक फिल्म नहीं बल्कि उनके करियर की पहचान बन चुकी है।

इस फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2003 में ‘कोई… मिल गया’ से हुई थी, जिसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ आई थी। हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की और ऋतिक रोशन को भारत का पहला सुपरहीरो बना दिया।

ऋतिक रोशन खुद करेंगे निर्देश

सबसे बड़ा सरप्राइज़ यह है कि इस बार ऋतिक रोशन खुद ‘कृष 4’ (Krrish 4) का निर्देशन करेंगे। यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा। राकेश रोशन ने इस मौके को भावनात्मक बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वह यह जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंपें। उन्होंने विश्वास जताया कि ऋतिक न सिर्फ पर्दे पर बल्कि पर्दे के पीछे भी अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाएंगे।

फिल्म की कहानी और बाकी कलाकारों के नाम फिलहाल गुप्त रखे गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एक बार फिर हाई-टेक विजुअल इफेक्ट्स और दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। चूंकि ‘कृष’ सीरीज़ ने भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों का नया दौर शुरू किया था, ऐसे में ‘कृष 4’ से उम्मीदें दोगुनी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा की चमकी किस्मत, अब हर दिन कमा रहीं हैं लाखों

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...