Vijay Raj

नई दिल्ली: साल 2004 में आई फिल्म रन के कौवा बिरयानी वाले डायलॉग से रातों-रात मशहूर होने वाले कॉमेडियन विजय राज (Vijay Raj) ने कॉमेडी का एक अलग ही फॉरमेट बना दिया है। इन्होंने अपने करियर के दौरान अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है। तो चालिए आज आप को अपनी पहली ही फिल्म से फेमस होने वाले सुपर कॉमेडियन से रुबरु करवाते हैं।

कौआ बिरयानी से जीता सबका दिल

Vijay Raj

आपको बता दें कि, विजय राज (Vijay Raj) ने अपने करियर की शुरुआत सन 1999 में आई फिल्म भोपाल एक्सप्रेस से की थी। लेकिन इन्हें पहचान साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म रन से मिली। इसमें उन्होंने सिद्धू यानी अभिषेक बच्चन के दोस्त का किरदार निभाया था। उन्होंने इस मूवी में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया। फिल्म में उनका ‘कौआ बिरयानी वाला’ सीन आज भी लोगों की जुबां पर रटा हुआ है।

इन फिल्मों में दिखाया अपना जलवा

Vijay Raj

मालूम हो कि टैलेंट से भरपूर विजय राज (Vijay Raj) ने अपने करियर के दौरान कई सारी फिल्मों में काम किया है, जिनमें से मॉनसून वेडिंग, देली बेली, रन और जर्नी बॉम्बे टू गोवा जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं। आज भी इन्हें फिल्म में निभाए गए किरदारों से ही पहचाना जाता है। फिलहाल उनकी कोई नई फिल्म नहीं आ रही हैं। हालांकि उन्हें टीवी एड में देखा गया है। बता दें कि विजय का पहले से काफी लुक बदल चुका है।

विवादों से रहा नाता

Vijay Raj

गौरतलब है कि, विजय राज को फिल्म ‘रन’ में अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। बता दे कि विजय राज ने बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मो में भी काम किया हैं। हालांकि साल 2005 में इनका विवाद से भी नाता जुड़ा था। दरअसल विजय को दुबई के अबु धाबी के एयरपोर्ट पर ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

"