मुंबई: कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। राजनीति से लेकर देश-विदेश से जुड़े हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। इन दिनों वह एकता कपूर के शो ‘लॉकअप’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, कंगना और एकता के बीच के अनबन से सभी लोग वाकिफ हैं, बावजूद इसके एकता ने कंगना को ही अपने शो का होस्ट क्यों चुना इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
कंगना ने एकता को लेकर किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि, एकता कपूर का शो ‘लॉकअप’ जेल थीम पर है आधारित है। इसके कंटेस्टेंट की कोई ना कोई वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है। इसी बीच अब कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान एकता को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, आखिर उन्होंने कंगना को ही होस्ट के तौर पर क्यों चुना। एएनआई को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया कि, कैसे एकता स्क्रीन पर एक किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के बजाय उन्हें एक अलग व्यक्तित्व के रूप में देखने के लिए उत्सुक थी।
इस वजह से एकता ने कंगना को बतौर होस्ट चुना
उन्होंने बताया कि, एकता ने कहा कि आप स्क्रीन पर बहुत मजबूत महिलाओं की भूमिका निभाती हैं, लेकिन आप जानती हैं कि आप कितनी मजबूत हैं और आपका व्यक्तित्व कितना मजबूत है। मैं आपको प्रोजेक्ट करने और अपने मजबूत व्यक्तित्व का उपयोग करते देखना चाहती हूं। मैं आपको एक व्यक्ति के रूप में देखना चाहती हूं।
जेलर बनी कंट्रोवर्सी क्वीन
मालूम हो कि, इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर हो रहे रियलिटी शो लॉकअप में कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज को जेल में बंद किया गया है। शो में कंटेस्टेंट को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं। वीकेंड पर कंगना शो के कंटेस्टेंट से मिलती हैं और उनकी गलतियों के लिए डांट लगाती हैं। कंगना के साथ करण कुंद्रा भी इस शो में नजर आते हैं। वह शो में जेलर बने नजर आए हैं।