Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक हिट फिल्म के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
Shraddha Kapoor की फिल्म ने की 500 करोड़ के क्लब में एंट्री
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अपनी रिलीज के 22वें दिन फिल्म में 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। ऐसा करने वाली ये छठी हिंदी फिल्म है। स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता को इतना खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि फिल्म की स्टारकास्ट में कोई सुपर सितारा मौजूद नहीं है। जबकि इसका बजट भी महज 60 करोड़ रुपये है, जो किसी भी दूसरी बड़ी फिल्मों के मुकाबले काफी कम है।
Shraddha Kapoor की फिल्म स्त्री 2 की मिलेगी फ्री टिकट
View this post on Instagram
अगर आप श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 अपने पार्टनर या दोस्त के साथ देखना चाहते हैं तो आपके फायदे की खबर बता रहे हैं। बता दें कि मेकर्स ने एक पर एक टिकट का ऑफर निकाला है जिसे आप 13 सितंबर को देख सकते हैं। इसका ऐलान मेकर्स ने कर दिया है और अब आपको एक टिकट पर एक फ्री मिलेगा। मडॉक फिल्मस के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा गया, शुक्रवार को सभी चाहने वालों के लिए, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, तो अपनी टिकट बुक करो। इसके आगे लिखा है, बुकमाई शो पर STREE2 कोड लगाकर इसका ऑफर आपको मिल सकता है। पोस्ट के पोस्टर पर लिखा है, ‘फ्राइडे को थिएटर बुला रही है… एक टिकट पे एक टिकट फ्री….अकेले मत आना।’
Shraddha Kapoor रचाने जा रही हैं शादी
हाल ही में जब श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से उनकी व्यस्तता का कारण पूछा गया और फिल्म में लंबे समय बाद आने की वजह जाननी चाही। श्रद्धा ने जवाब में कहा, अरे आपको नहीं पता, अगले महीने तो है….मेरी शादी, सच में आपको कैसे नहीं पता मैं तो शादी करने वाली हूं, सच में। लेकिन इसका जवाब देते हुए जो शरारत उनके चेहरे पर थी सबको साफ समझ आ गया कि श्रद्धा कपूर झूठ बोल रही हैं। मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा ने जमकर मस्ती की, गाना गाया, डांस किया साथ ही अजीबोगरीब सवालों के मजेदार जवाब भी दिए। इस फिल्म के कारण श्रद्धा झूठी बन चुकी हैं। उनका कहना है कि वह अब झूठ बोलना तो ठीक झूठ बोलने की ट्रेनिंग भी देने लगी हैं। वह अब झूठी कोचिंग क्लासेस की प्रिंसिपल बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 28 साल की हो चुकी जया किशोरी ने किया शादी का फैसला, बताया कब और किस के साथ लेंगी फेरे