Saiyaara: अगर आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं और इस हफ्ते कोई इमोशनल लव स्टोरी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ‘सैयारा’ का नाम जरूर आपके ज़ेहन में आया होगा। बॉलीवुड में एक और फ्रेश जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा ने दस्तक दी है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन क्या ये फिल्म वाकई देखने लायक है या सिर्फ एक और बोरिंग लव स्टोरी है? इस रिव्यू में जानिए फिल्म से जुड़ी हर जरूरी बात।
कहानी में है इमोशन, रोमांस और रियलिटी का तड़का

फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) की कहानी दो युवा दिलों की है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन सपनों की दुनिया में एक-दूजे के साथी बन जाते हैं। फिल्म में कॉलेज लाइफ, करियर स्ट्रगल और रिलेशनशिप की उलझनों को खूबसूरती से दिखाया गया है। डायरेक्टर ने कहानी को आज के युवाओं की सोच के साथ जोड़ा है, जिससे दर्शक खुद को इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की बेटी पर दर्ज हुआ केस, लगा पड़ोसी की हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप
अहान और अनीत की परफॉर्मेंस रही सरप्राइज पैकेज
जहां अहान पांडे अपने अभिनय में आत्मविश्वास और सहजता दिखाते हैं, वहीं अनीत पड्डा अपनी मासूमियत और इमोशनल डायलॉग डिलीवरी से दिल जीत लेती हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री नैचुरल लगती है, जो फिल्म (Saiyaara) को खास बनाती है।
म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी है मजबूत पक्ष
‘सैयारा’ (Saiyaara) का म्यूजिक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ में गाए गए गाने फिल्म की कहानी को और भावुक बना देते हैं। फिल्म का म्यूजिक ही इसका सबसे मजबूत पक्ष है। टाइटल ट्रैक ‘Saiyaara’ दिल को छूने वाला है और इमोशनल सीन्स को थोड़ी गहराई देता है।सिनेमैटोग्राफी भी दर्शकों को एक खूबसूरत विजुअल ट्रीट देती है।
अगर आप एक सॉफ्ट और सेंसिबल रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं, जिसमें नई जोड़ी की चमक और एक सार्थक कहानी हो – तो ‘सैयारा’ आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप इस फिल्म को देखने जा सकते है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था