Mahabharat-Cast-Reunion-After-11-Year-See-Look

Mahabharat Cast : पौराणिक कथाओं पर आधारित कई टीवी सीरियल हमने देखे हैं. इन टीवी शो को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. सबसे ज्यादा चर्चा रामायण और महाभारत (Mahabharat Cast) की रही. जिसने हर घर में अपनी जगह बनाई और इन सीरियल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महाभारत और रामायण पर अलग-अलग तरह की फिल्म और सीरियल बनाए गए. जिसमें कई कलाकारों ने काम किया. ये कलाकार आज भी लोगों के दिलों में अपनी अनमोल अदाओं के रचे बसे हुए हैं. साल 2013 में आए महाभारत सीरियल के किरदार (Mahabharat Cast) भी आपको अच्छे से याद होंगे. अब उनके कुछ किरदार एक वीडियो में नजर आए हैं.

Mahabharat Cast का 11 साल बाद रीयूनियन

Mahabharat Cast

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भारतीय टेलीविजन के ऐतिहासिक ड्रामा शो ‘महाभारत’ (Mahabharat Cast) का नाम एक बार फिर दर्शकों के सामने आया है. एपिक सीरियल की यादें ताजा हो गई हैं. इस शो ने साल 2013 में अपने प्रीमियर के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब 11 साल बाद इस शो के कलाकारों का एक रीयूनियन हुआ. जिसने पुरानी यादों को ताजा कर दिया और कई इमोशनल पल भी सामने आए. इस रीयूनियन ने ना केवल शो के प्रशंसकों को खुश किया बल्कि कुछ कलाकारों कि याद फिर से दिला दी हैं. शाहिर शेख शो (Mahabharat Cast) में अर्जुन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं.

इतने सालों में काफी बदल गई हैं सीरियल की कास्ट

Mahabharat Cast

उन्होंने इस खास रीयूनियन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने पूरी टीम के साथ एक ग्रुप फोटो पोस्ट की, जिसमें सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शाहिर ने शो (Mahabharat Cast) का ट्रैक रिकॉर्ड करते हुए एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें सभी एक साथ मिलकर गा रहे थे. शाहिर ने इस रीयूनियन के बारे में लिखा, ‘कल रात बहुत सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. हम सबने खूब हंसी-मजाक किया और धमाल मचाया.’

सोशल मीडिया पर शाहिर ने डाला पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

इस खास बात पर शो (Mahabharat Cast) के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने सभी कलाकारों को एक साथ लाने के लिए पूरी मेहनत की है. इस रीयूनियन में शाहिर शेख के साथ-साथ विन राणा, अहम शर्मा, पारस अरोरा, अंकित भारद्वाज, अंकित रांका, अंकित मोहन, लावण्या भारद्वाज, सौरव गुर्जर और रोहित भारद्वाज भी शामिल हैं. सभी ने मिलकर एक शानदार फोटो खिंचाया.

सभी ने एक साथ डिनर किया और पुरानी यादों को ताज़ा किया. कई कलाकारों की कमी महसूस की गई इस रीयूनियन की तस्वीर और वीडियो (Mahabharat Cast) के वायरल होने के बाद दर्शकों ने कुछ अहम कलाकारों की कमी महसूस की.

यूजर्स ने श्रीकृष्ण और द्रौपदी को किया याद

Mahabharat Cast

सोशल मीडिया पर (Mahabharat Cast) कुछ यूजर्स ने पूछा, ‘श्रीकृष्ण, शकुनि मामा, और द्रौपदी कहां हैं?’ कई लोगों ने सौरव राज जैन जिन्होंने श्रीकृष्ण का रोल किया उन्हें भी काफी मिस किया. ‘महाभारत’ में रहे साहिर शेख का टर्निंग प्वाइंट साहिर शेख ने ‘महाभारत’ (Mahabharat Cast) के बाद कई सफल टीवी शोज में काम किया, जिनमें ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यारे के’ शामिल हैं. उन्होंने फिल्म दो पत्ती में भी काम किया है. जिसमें कृति सेनन और काजोल जैसे नामी कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : जब ऐश्वर्या राय की इस हरकत से शर्मसार हो गए थे अमिताभ बच्चन, भरी महफिल में याद दिलाई ‘परंपरा-प्रतिष्ठा-अनुशासन’

"