Mallika Sherawat: मर्डर फिल्म में अपनी बोल्ड अदाओं से आग लगाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं। मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) की ये फिल्म साल 2004 में पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी नजर आए थे। फिल्म को रिलीज हुए करीब 17 साल हो गए हैं। अब एक्ट्रेस ने फिल्म में किए गए अपने बोल्ड सीन्स पर चुप्पी तोड़ी है।
लोगों ने मेरी हत्या कर दी थी – Mallika Sherawat

ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अपनी बोल्डनेस के लिए खूब जानी जाती है,लेकिन फिल्मों में बोल्ड सीन्स के लिए उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़ते रहे हैं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं। अब हाल ही में मल्लिका ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द शेयर किया है।एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म में बोल्ड सीन करने के बाद लोगों ने उनकी लगभग नैतिक तौर से हत्या कर दी थी।
गिरी हुई औरत समझने लगे थे लोग – Mallika Sherawat
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने कहा कि मर्डर फिल्म करने के बाद मुझे लोगों के बीच एक गिरी हुई महिला के रूप में देखा गया था। मगर आज के वक्त और फिल्मों की बात करें तो जो मैंने पहले किया था वो अब हर फिल्म में सामान्य हो गया है। शायद इसलिए क्योंकि अब लोगों का फिल्मों को देखने का एक नजरिया बदल गया है। आज वक्त के साथ सिनेमा बदल रहा है। लोग इस तरह की फिल्मों को देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं।
इमरान हाशमी ने Mallika Sherawat को बताया बैड किसर
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड सीन्स के साथ किसिंग सीन्स भी दिए थे,लेकिन एक बार इमरान हाशमी ने कॉफी विद करण शो में कहा था कि मल्लिका शेरावत ऑन स्क्रीन सबसे बुरी किसर हैं। ये बात एक्ट्रेस को काफी बुरी लगी थी और उन्होंने एक्टर को जवाब देते हुए कहा था कि सांप को किस किया था। वह भी इमरान हाशमी से बेहतर किसर था। हालांकि मर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी दोनों स्टार्स फिर किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए थे।
बता दें कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट्स, आप का सुरूर, वेलकम और जबल धमाल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2019 में मल्लिका ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बू सबकी फटेगी से डिजिटल डेब्यू किया। इस सीरीज मे वह तुषार कपूर के साथ नजर आई थीं।
RCB की हार से निराश विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, ऑर्डर देकर तोड़ी ये बड़ी कसम, VIDEO हुआ वायरल