Mohit Raina: टीवी एक्टर और मॉडल मोहित रैना (Mohit Raina) यह नाम सुनते ही मन में एक लंबे कद के आदमी की छवि उभरती है. उसके सिर पर चाँद सुशोभित है. उसके गले में साँप लिपटा है. उसका शरीर राख से ढका हुआ है. उनके हाथ में त्रिशूल है और उनकी आवाज़ मनमोहक है.
यह तस्वीर उस महादेव की है जो लंबे समय तक टीवी पर देवों के देव के रूप में दिखाई दिए. तो इसी बीच आइए जानें कि टीवी पर करोड़ों के मालिक बन चुके शिव इन दिनों कहां रह रहे हैं?
मोहित रैना की वाइफ

मोहित रैना (Mohit Raina) ‘देवों के देव महादेव’ से घर-घर में मशहूर हुए. उन्होंने दमदार पर्सनालिटी और एक्टिंग के दम पर अपना करियर बनाया. मोहित रैना की पत्नी का नाम अदिति है। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों ने जम्मू के पारंपरिक तरीके से सात फेरे लिए। अदिति टेक बैकग्राउंड से हैं। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शादी के बाद वह काम कर रही हैं या नहीं। अब दोनों एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं.
Also Read…4,4,4,4,4,4,4…मोहम्मद रिजवान ने जड़े अकेले 224 रन, मैदान में बल्ले से मचा दिया कहर
एक्टर का करियर
View this post on Instagram
बता दें की 42 वर्षीय मोहित रैना (Mohit Raina) जम्मू के रहने वाले हैं. उनकी हाइट 5’11 फ़ीट है, जिसके बारे में फैन्स गूगल बाबा से खूब सवाल पूछते हैं. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, जम्मू से पढ़ाई की और फिर कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. फिर धीरे-धीरे वे एक्टिंग करियर की ओर बढ़े।उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 में टीवी सीरियल ‘अंतरिक्ष’ से की थी। इसके बाद 2008 में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डॉन मुथु स्वामी’ में काम किया। इसके बाद वह ‘चेहरा’ (2009) और ‘गंगा की धड़कन’ (2010) जैसे टीवी सीरियलों में नज़र आए। हालाँकि, उन्हें असली और खास पहचान 2011 में आए सीरियल ‘देवों के देव…महादेव’ से मिली।
मोहित ‘काफ़िर’ और ‘मुंबई डायरीज़’ नाम की वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा, वह विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘मिसेज़ सीरियल किलर’, ‘इश्क-ए-नादान’ और ‘शिद्दत’ का भी हिस्सा रहे।
अब करोड़ों के मालिक हैं Mohit
मोहित रैना (Mohit Raina) ने अपने 20 साल के एक्टिंग करियर में अच्छा नाम कमाया है। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरा है। kulfiy.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में मोहित की कुल संपत्ति 5.5 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 47 करोड़ 22 लाख रुपये) थी.
जो 6 सालों में दो मिलियन बढ़ गया है। 2025 में उनकी कुल नेटवर्थ 7.5 मिलियन डॉलर (64 करोड़ 39 लाख रुपए) है। एक्टर हर महीने करीब 10 लाख रुपए कमाते हैं।
Also Read…‘सावन में पाप!’ टीम इंडिया के नॉनवेज मैन्यू पर भड़के फैंस – लॉर्ड्स से लीक खाना बना विवाद का कारण