Mukesh Ambani: बीते दिन 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। इस समारोह में देश के कई दिग्गज शामिल हुए थे। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी अपने पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे। अंबानी परिवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janm Bhoomi Teerth Kshetra Trust) को दान देने की घोषणा की है। दान से संबंधित घोषणा राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा होने पर अंबानी परिवार द्वारा मंदिर का दौरा करने के तुरंत बाद की गई थी। बता दें कि दोपहर 12:20 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अनुष्ठान किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा में पूरे परिवार संग शामिल हुए मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया था। इसके अलावा उनके बेटे आकाश (Akash) अपनी पत्नी श्लोका (Shloka), अनंत (Anant) अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और बेटी ईशा (Esha) अपने पति आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ वहां मौजूद थीं। नीता अंबानी ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व है। मैं यहां आकर खुश हूं। हमें अपनी भारतीय संस्कृति एंव परंपरा पर गर्व है। यही भारत है।
अंबानी परिवार ने दिया 2.51 करोड़ का दान
देश के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बदलते हुए भारत को देखने का यह मौका हमें मिला है। मुझे यहां होने से अभूतपूर्व अनुभव हुआ है। हम अपनी ओर से एक छोटा सा योदगान दे रहे हैं। मुकेश अंबानी ने अपनी फैमिली के सदस्यों के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का पवित्र प्रयास गहरा सांस्कृतिक महत्व रखता है। मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा था,’आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दीवाली है।’ वहीं, नीता अंबानी ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया था।
पहले भी कर चुके हैं कई दान
आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने पहले भी कई मंदिरों के लिए दान दिया है। सबसे ताजा मामला पिछले साल अक्टूबर में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को दिया गया 5 करोड़ रुपये का दान है। फरवरी 2023 में उन्होंने और उनके बेटे आकाश ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर (Somnath Mandir) का दौरा किया और इसके ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का दान दिया। 66 वर्षीय अंबानी ने सितंबर में केरल के गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर में किसी एक भक्त द्वारा 1.5 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक दान दिया।
भारतीयों के खिलाफ उगला जहर, अब भारत आने से किया मना, इस अंग्रेज खिलाड़ी के सिर चढ़कर बोल रहा है घमंड