Samantha Ruth Prabhu: साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सामंथा ने साउथ एक्टर नागा चैतन्य को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी की थी। ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक थी। किसी ने सोचा भी नहीं था कि दोनों अलग हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल का तलाक होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पर आरोप लगे थे कि उन्हें नागा से एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ रुपये लिए थे। जिस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है।
तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu को मिले 200 करोड़
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) जब करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थी तो इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने तलाक के बाद एलिमनी के रूप में 200 करोड़ रुपये लिए थे। एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने गुजारा भत्ता के रूप में 200 करोड़ रुपये लिए हैं। हर सुबह मैं इनकम टैक्स के अधिकारियों का इंतजार करते हुए उठती थी कि वो आएं और मैं उन्हें दिखाऊं कि ऐसा कुछ नहीं है।’
Samantha Ruth Prabhu ने कर ली थी बच्चे की प्लानिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने तलाक होने के 6 महीने पहले अपने बच्चे के लिए भी प्लानिंग कर ली थी। यहां तक कि वह कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि उन्होंने अपने आने वाले बच्चे के लिए डेट भी डिसाइड की हुई थी। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।
Samantha Ruth Prabhu को मिला शादी का ऑफर
View this post on Instagram
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के एक्स हस्बैंड ने शोभिता धुलिपाल संग सगाई कर ली है। जिस पर वजह से लोग नागा को खूब ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच सामंथा को शादी के लिए प्रपोजल आया है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो बनाकर एक्ट्रेंस को शादी के लिए प्रपोज किया। वीडियो में फैन सामंथा को प्रपोज करता है और उनसे शादी करने की विनती करता है। वीडियो में फैन अपना बैग पैक करके सामंथा के घर जाने के लिए निकल रहा है ताकि प्रपोज कर सके।
वीडियो में AI जिम है और साथ मे लिखा है, मैं सामंथा के घर निकल रहा हूं। उन्हें ये बताने के लिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं हमेशा उनके साथ हूं। मैं शादी के लिए तैयार हूं, बस मुझे 2 साल दे दो ताकि मैं कमाने लगूं। यही नहीं फैन ने घुटनों पर बैठकर सामंथा को प्रपोज भी किया। इस प्रपोजल पर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘बैकग्राउंड में जो जिम नजर आ रहा है, उसकी वजह से मैं मान गई हूं, कन्विंस हो गई हूं।’
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की इस हरकत पर भड़की कंगना रनौत, बताया सबसे जहरीला आदमी, देश के लिए कलंक….