Richest Youtubers: आज के डिजिटल युग में बहुत सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जो तेजी से बढ़ रहे हैं कई लोग इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कमाई भी कर रहे हैं। इन्हीं डिजिटल प्लेटफार्म में से कुछ है जिनके जरिए लोग अच्छी कमाई कर काम कमाते हैं। यूट्यूब पर ऐसे बहुत से भारतीय यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने बिना किसी लागत की अपने शुरुआत की और अब वह मशहूर हो गए और साथ ही काफी अमीर भी हो गए। आज हम आपके यहां 2024 के भारत के टॉप 10 अमीर यूट्यूबर्स (Richest Youtubers) के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.भुवन बाम (बीबी की वाइन्स)
यूट्यूब पर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने 2015 में अपनी डिजिटल करियर में खत्म रखा और वह न केवल यूट्यूबर बल्कि अभिनेता, लेखक और गीतकार है। आज उनके यूट्यूबर(Richest Youtubers) चैनल पर 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब पर है। भुवन अब एक अभिनेता के रूप में उभर रहे हैं क्योंकि उन्होंने ‘ताजा खबर’, ‘ढिंढोरा’ और कई अन्य सीरीज में भी अपनी एक्टिंग स्किल दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक भुवन बाम की कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपए हैं।