Netflix Webseries: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सिनेमा जाने की बजाय घर पर रहकर ही फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं ओटीटी की दुनिया में नेटफ्लिक्स को खूब पसंद किया जाता है। यहां हर दिन ढेरों फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। इनमें से कौन सी देखें और कौन-सी नहीं, इसको लेकर दर्शकों को बहुत कन्फ्यूजन होता है, लेकिन हम यहां आपकी ये कंफ्यूजन दर कर सकते हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं ओटीटी की उन तीन वेब सीरीज के बारे में जिन्हें नेटफ्लिक्स (Netflix Webseries) पर सबसे ज्यादा देखा गया है। अगर आपने भी अभी तक ये सीरीज नहीं देखी हैं तो जल्दी से देख डालिए। चलिए आपको बताते हैं इन वेब सीरीज के बारे में।
1.आईसी 814: द कंधार हाईजैक
नेटफ्लिक्स (Netflix Webseries) पर साल 2024 में सबसे ज्यादा जो सीरीज ट्रेंड में रही वो है आईसी 814: द कंधार हाईजैक। इस सीरीज को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। ये सीरीज देश के सबसे बड़े हाईजैक की घटना पर आधारित है जो कि 29 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फ्लाइट इनटू फियर द कैप्टन स्टोरी बुक पर बनी इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड हैं। जिस पर काफी विवाद भी हो रहा है।
इस सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाने को लेकर ये मामला मिनिस्ट्री तक पहुंच गया और फिर डिस्कलेमर के साथ इसे नेटफ्लिक्स पर करेक्ट किया गया। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है तो इसे देख सकते हैं।
2.लव नेक्स्ट डोर
अगर आपको कोरियर ड्रामा और लवस्टोरी पसंद हैं तो नेटफ्लिक्स (Netflix Webseries) पर मौजूद ये वेब सीरीज आपके लिए है। ये सीरीज काफी अच्छी बताई जाती है। इस सीरीज में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसे कई सालों के बाद अपने बचपन का दोस्त मिलता है और उसके बाद उनकी कहानी की शुरुआत होती है। शिन हा-यून द्वारा लिखी गई इस सीरीज में जंग हे-इन और जंग सो-मिन ने एक्टिंग की है। अगर आपने अभी तक इसी सीरीज को नहीं देखा है तो इंतजार किस बात का है जल्दी से इसे देख लीजिए।
3.त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
तिलोत्ता शोम, फैसल मलिक, मानव कौल, श्वेता बसु प्रसाद स्टारर सीरीज त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर इस वक्त नेटफ्लिक्स (Netflix Webseries) पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही हैं। इस सीरीज में एक सीए टॉपर की कहानी दिखाई गई है जो पैसे कमाने के लिए गलत राह पर निकल जाता है और आगे चलकर बुरी तरह फंस जाता है। हालांकि नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज को देखने से पहले एक बार जरूर सोच लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस सीरीज में बोल्ड सीन की भरमार दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें: हो गया पहले ही फिक्स, ये कंटेस्टेंट बनेगा बिग बॉस 18 का विनर, सलमान का है फेवरेट