कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

मुंबई: इन कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से भोजपुरी को दुनिया में एक अलग पहचान दिला दी है. अब लोग बॉलीवुड और हॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा को भी खूब पसंद करते हैं. किसी फंक्शन और शादी समारोह में जब तक भोजपुरी गाना नहीं बजता है तो लगता है शादी पूरी ही नहीं हुई है. ऐसे में चलिए आज हम आपको भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के बारे में बताएंगे. भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव सिर्फ बिहार में ही नहीं यूपी के लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

अपने जबरदस्त स्टाइल और गानों के दम पर इन्होंने आज गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है. लेकिन अगर इनकी जिंदगी की बात करें तो इनके लिए ये सब हासली करना काफी कठिन था. शुरुआती दिनों में निरहुआ ने ऐसा वक्त भी देखा था जब इनके घर पर दो वक्त की रोटी भी नहीं हुआ करती थी.

अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज निरहुआ जीते हैं लग्जरी लाइफ, इन महंगी कारो के हैं मालिक

बता दें 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर के एक छोटे से गांव टंडवा में जन्मे निरहुआ का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. इनके पिता एक मजदूर हुआ करते थे जिन्हें सिर्फ मजदूरी करके परिवार के कुल 7 लोगों का पेट पालना पड़ता था. हालांकि आज इन परिस्थितियों से ऊपर उठकर निरहुआ ने अपनी  एक अलग पहचान बना ली है.

कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

बेहद गरीबी में बीता निरहुआ का बचपन, 2 वक्त की रोटी तक नहीं होती थी नसीब

वहीँ अगर निरहुआ के शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोलकाता में की है. उन दिनों इनके पिता इनकी पढ़ाई की खातिर कोलकाता में आकर रहने लगे थे. वहां पर उन्हें एक झोपड़ी में रहना पड़ता था. जहां पर उनके लिए राशन का इंतजाम करना भी बेहद मुश्किल होता था,  लेकिन दिनेश लाल यादव ने उस कठिन समय में भी हिम्मत नहीं हारी और उसी की बदौलत आज वह इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. जो आज के समय में लाखों का सपना है.

इतनी प्रॉपर्टी के अकेले मालिक है निरहुआ

आज के कहे तो निरहुआ के पास तकरीबन 5 करोड़ रुपयों की प्रॉपर्टी मौजूद है और अपनी एक फिल्म के लिए आज ये लाखों रुपए फीस लेते हैं.  निरहुआ का मुंबई में अपना आशियाना है. इतना नहीं दिनेश लाल यादव एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी यह अपना कदम जमा चुके हैं.

कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

इतना ही नहीं इसके साथ ही इन्हें शानदार और लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. इनके पास कार के काफी अच्छे कलेक्शन हैं. जिसमें रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा इनके पास कुछ महंगी बाइक्स भी मौजूद हैं.

पर्सनल लाइफ को लेकर खूब बटोरी सुर्खियां

वहीँ अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि ये खबर आने से पहले ही दिनेश लाल यादव की शादी हो चुकी थी.

कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

 

पिता थे मजदूर, मजदूरी कर भरते थे 7 लोगों का पेट

रियल लाइफ में इनकी शादी साल 2002 में मंशा संग हुई है जिसकी जानकारी खुद इनकी मां नें एक इंटरव्यू के दौरान दी थी. वहीं निरहुआ कुल 2 बच्चों के पिता भी हैं. इनके दो बेटों का नाम आदित्य और अमित हैं.  वही अगर इनकी पत्नी की बात करें तो वह इतने बड़े एक्टर व राजनेता की पत्नी होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.

कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

ऐसा रहा दिनेश लाल यादव का फ़िल्मी करियर

पर्सनल लाइफ के बाद अगर उनके प्रोफेशन लाइफ की बाद करें तो उनका फ़िल्मी सफर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है लाखों लोगों के बीच अपनी दमदार सिंगिंग-डांसिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए इन्हें जाना जाता है. इसके अलावा अपनी कॉमेडी के दम पर भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

कभी दो वक्त रोटी तक नहीं होती थी नसीब, आज भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए हैं निरहुआ

"