Chhath Puja: देशभर में छठ पर्व (Chhath Parv) धूमधाम से मनाया जा रहा है। 17 नंवबर से छठ पर्व की शुरूआत हो चुकी है जो अगले चार दिन तक चलेगा। बता दें कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ के त्यौहार की ज्यादा मान्यता है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) में भी ऐसे कई सितारे हैं जो छठ पूजा (Chhath Pooja) करते है और साल अपने परिवार के साथ इसकी खूब तैयारी भी करते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बड़े धूमधाम से छठ पूजा (Chhath Puja) मनाते हैं। चलिए जानते है कौन से हैं वो सितारे…
1.पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

इस लिस्ट में पहला नाम पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का आता है। बॉलीवुड (Bollywood) में कॉमिक रोल हो या गंभीर रोल पंकज त्रिपाठी हर किरदार में ढल जाते हैं। वेब सीरीज के कालीन भईया से लेकर स्त्री के मजेदार किरदार तक, पकंज त्रिपाठी ने अपने हर रोल के साथ न्याय किया है। पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखते हैं और वह छठ पूजा (Chhath Puja) बहुत धूमधाम से मनाते हैं।
2.गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)

बिहार में जन्में एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) पूरे रीति-रिवाज से छठ पूजा (Chhath Puja) मनाते हैं। गुरमीत ने अपनी पत्नी देबिना के साथ छठ पूजा की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। गुरमीत की इन तस्वीरों पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था।
3.मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) ने फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना दबदब बनाया हुआ है। बता दें एक्टर का जन्म भी बिहार में हुआ है और उनका परिवार भी छठ पूजा (Chhath Puja) को बड़े धूमधाम से मनाता है।
4.रतन राजपूत (Ratan Rajput)

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह अपने कल्चर से काफी जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस अपने गांव से वीडियो शेयर करती रहती है। वह कई बार बता चुकी हैं कि वे छठ पर्व पर खास तैयारियां करती हैं। उनके घर में भी छठ पूजा (Chhath Puja) मनाई जाती है। एक्ट्रेस खुद भी तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर व्रत रखती हैं।
5.शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना में अपना एक आलीशान घर बना रखा है, जिसका नाम रामायण है। वह समय-समय पर पटना आया करते हैं। बता दें कि उनके घर पर भी छठ पूजा (Chhath Puja) होती है। उनके भाई और बाकी रिश्तेदार बिहार में ही रहते हैं।
6.मोनालिसा (Monalisa)

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस है। एक्ट्रेस हर साल काफी धूमधाम से छठ पूजा (Chhath Puja) मनाती है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने चाहने वालों को भी महापर्व की शुभकामनाएं देना नहीं भूलती हैं।
7.रवि किशन (Ravi Kishan)

भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा चेहरा हैं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जन्में रवि किशन का नाता बिहार से भी गहरा है। 2020 में रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में घाट छठी मैया का आशीर्वाद लेने घाट पर गए थे। उन्होंने घाट पर बेदी भी बनाई।
8.नीतू चंद्रा (Neetu Chandra)

सुपरहुट फिल्म गरम मसाला में आपने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) की एक्टिंग तो देखी होगी। नीतू चंद्रा बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। फिल्मी करियर शुरू करने के बाद से वह मुबंई में रहने लगीं लेकिन अपने रीति-रिवाज आज भी नहीं भूलीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर छठ पूजा (Chhath Puja) की बधाई भी दी।