Posted inबॉलीवुड

पाकिस्तान की वजह से ‘धुरंधर’ को हुआ भारी नुकसान, इन 6 देशों में फिल्म हुई बैन

Pakistan-Ki-Wajah-Se-Dhurandhar-Ko-Hua-Bhari-Nuksaan-In-6-Desho-Mein-Hui-Film-Ban
pakistan-ki-wajah-se-dhurandhar-ko-hua-bhari-nuksaan-in-6-desho-mein-hui-film-ban

Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। भारत के साथ साथ फिल्म दुनियाभर में भी तहलका मचा रही हैं। हालांकि,  इसी बीच फिल्म को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा है, क्योंकि ‘धुरंधर’ कई देशों में रिलीज नहीं हो पाई है। आपको बता दें, गल्फ कंट्रीज के देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है।

6 देशों में बैन हुई Dhurandhar

Dhurandhar
Dhurandhar

दरअसल, बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को 6 देशों में बैन कर दिया गया है। जिसकी वजह फिल्म में दिखाया गया एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बताया जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, और संयुक्त अरब अमीरात में ‘धुरंधर’ रिलीज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…… ज़िम्बाब्वे ने तोड़ा RCB का 49 का रिकॉर्ड, सिर्फ 35 रन पर ऑल आउट, वनडे क्रिकेट की इज्जत मिट्टी में…

इस वजह से लगा बैन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को गल्फ देशों में बैन किए जाने की आशंका पहले से ही थी, क्योंकि फिल्म को पाकिस्तान-विरोधी माना जा रहा है। इससे पहले भी इस तरह की कई फिल्में इन क्षेत्र में रिलीज़ नहीं हो पाई हैं। इसके बावजूद ‘धुरंधर’ की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से सभी देशों ने फिल्म के कंटेंट को मंजूरी नहीं दी। यही वजह है कि ‘धुरंधर’ गल्फ देशों में कहीं भी रिलीज़ नहीं हो सकी।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा असर

आपको बता दें, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 274.25करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर फिल्म गल्फ देशों में भी रिलीज होती, तो इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ सकती थी। 6 देशों में बैन होने के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि, 6 दिन की कमाई के साथ फिल्म ने अपना बजट निकल लिया है।

यह भी पढ़ें: साल 2026 के लिए भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने अपने 2 फेवरेट्स को सौंपी जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...