Pakistani Actress : पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां पर अचानक से एक फिल्म एक्ट्रेस (Pakistani Actress) की मौत हो गई है। इतना ही नहीं मौत की खबर कई दिनों तक पता नहीं चल पाई। जिससे एक्ट्रेस की लाश सड़ चुकी थी और उससे काफी बदबू भी आ रही थी। आइए जानते क्या है मामला और कौन है वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिसकी हुई मौत?
एक्ट्रेस हुमैरा का हुआ निधन
दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अभिनेत्री (Pakistani Actress) हुमैरा असगर कराची में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई है। पुलिस ने मंगलवार को उनकी मौत की पुष्टि की। डीआईजी सैयद असद रजा ने मीडिया को बताया कि अभिनेत्री का शव फेज-VI में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट में मिला है।
बताया जाता है कि उनकी उम्र 30 से 35 के बीच में है। डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।
Pakistani Actress की फ्लैट में मिली सड़ी लाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक गिजरी पुलिस स्थानीय समयानुसार दोपहर को अपार्टमेंट खाली कराने पहुंची थी। खबरों की माने तो हुमैरा असगर 2024 से किराया नहीं दे पा रही थी। हालांकि जब पुलिस उनके घर पहुंची और दरवाजे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो पुलिस ने ताला तोड़ा और हुमैरा असगर का सड़ा हुआ शव बरामद किया।
डीआईजी सैयद असद रजा ने बताया कि हुमैरा असगर का शव काफी बुरी हालत में था। थिएटर अभिनेत्री फ्लैट में किराए पर रह रही थी और पिछले कुछ समय से अपने परिवार से संपर्क में नहीं थी।
एक्ट्रेस की मौत का नहीं हो पाया खुलासा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) हुमैरा असगर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। अभिनेत्री के शव को कराची के जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में भेज दिया गया है। हुमैरा असगर के शव का पोस्टमार्टम किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने बताया कि हुमैरा असगर की मौत कैसे हुई इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि असगर की मौत को हत्या नहीं माना जा रहा है।
कौन थी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर?
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस (Pakistani Actress) हुमैरा असगर ने काफी फिल्मों और थिएटर में काम किया था। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे।
वह मॉडल के साथ-साथ, एक टीवी और थिएटर अभिनेत्री भी थी। जिन्हें जलेबी (2015) और एक था बादशाह (2016) के लिए जाना जाता है। 2023 में हुमैरा असगर ने राइजिंग स्टार नेशनल वूमेन लीडरशिप अवार्ड भी पाया था।
यह भी पढ़ें : हार से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, 4 खूंखार खिलाडियों की रातों रात करवाई टीम में एंट्री