Actresses: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Actresses) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। इनकी लाइफस्टाइल और खासकर लव लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें एक साथ काम करते हुए ही अपने को-स्टार से प्यार हो गया। कुछ का रिश्ता शादी तक पहुंचा और कुछ ने बीच में ही अपने रास्ते अलग कर लिए। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस (Actresses) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने ऑनस्क्रीन बेटे से ही शादी कर ली।
1.ईवा ग्रोवर (Eva Grover)
एक्ट्रेस (Actress) ईवा ग्रोवर (Eva Grover) ने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर (Ram Kapoor) के साथ किया था। सीरियल में ईवा, राम की सौतेली मां के रूप में नजर आई थी। हालांकि खबरें ये भी आई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी वायरल हुईं थी। लेकिन अफवाहों के बढ़ने के बाद ईवा ने एक इंटरव्यू में इस बात को झुठला दिया था। ईवा ने कहा था, यह सब जानते हैं कि मैं पांच साल की बच्ची की सिंगल मां हूं और मैं अपनी बच्ची की कसम खाकर कहती हूं कि यह सच नहीं है। राम एक इज्जतदार व्यक्ति है और उनकी पत्नी गौतमी कपूर (Gautmi Kapoor) भी मेरी अच्छी दोस्त है।
2.मोनिका सिंह (Monica Singh)
एक्ट्रेस (Actress) मोनिका सिंह (Monica Singh) भी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही थीं। मोनिका और अंकित गेरा (Ankit Gera) ने सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में मां-बेटे का रोल निभाया था। इंडस्ट्री में सभी को पता था कि मोनिका सिंह और अंकित गेरा को डेट कर रही थी। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कुबूल नहीं किया था। हालांकि अंकित ने अपने पिता की वजह से इस रिश्ते को तोड़ दिया था, जो मोनिका को अपनी बहू बनाने के लिए तैयार नहीं थे। खबरों के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद मोनिका सिंह ने खुलासा किया था कि वह और अंकित शादी करने वाले थे।
3.स्मिता बंसल (Smita Bansal)
दिवंगत एक्टर (Actor) सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhartha Shukla) का नाम एक्ट्रेस (Actress) स्मिता बसंल (Smita Bansal) के साथ जोड़ा गया था। स्मिता बंसल और सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल ‘बालिका वधु’ में सास और दामाद की भूमिका निभाई थी। खबर थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है और दोनों साथ में दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे। लेकिन दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।
4.रेहाना पंडित (Rehana Pandit)
एक्ट्रेस (Actress) रेहाना पंडित (Rehana Pandit) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के कंटेस्टेंट्स जीशान खान (Zeeshan Khan) को डेट किया था। जीशान और रेहाना ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में मां और बेटे का किरदार निभाया था। हालांकि दोनों की तरफ से इस बात पुष्टि नहीं हुई, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
5.किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)
टीवी के पॉपुलर शो ‘प्यार की एक कहानी’ में एक्ट्रेस (Actress) किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) ने साथ स्क्रीन शेयर की थी। सीरियल में सुयश और किश्वर ने मां-बेटे का किरदार निभाया था। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई। इस शो के बाद दोनों ने ‘सीरियल रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में ऑन स्क्रीन-भाई-बहन का किरदार निभाया था। और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्त हो चुके थे। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
6.अपर्णा कुमार (Aparna Kumar)
एक्ट्रेस (Actress) अपर्णा कुमार (Aparna Kumar) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) को लेकर भी अफवाहें उड़ी थीं कि दोनों एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। सीरियाल ‘मायावी मलिंग’ में हर्षद ने अपर्णा के ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाया था। जहां अपर्णा ने कहा था कि वह और हर्षद अच्छे दोस्त हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं, वहीं हर्षद ने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें: VIDEO: शाहरूख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर उमड़ा जनसैलाब, तो किंग खान ने बालकानी में आकर फैंस को दिया ऐसा सरप्राइज
विराट कोहली के बोलिंग कोच बने जसप्रीत बुमराह, मैच से पहले जमकर कराई प्रैक्टिस, वायरल हुआ VIDEO