Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और लगभग सभी टीमें जीत का खाता खोल चुकी हैं। वहीं मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी जीत अपने नाम नहीं कर पाई है। मुंबई इंडियंस को लगातार तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में भी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान चुने जाने के बाद से ही फैंस खुश नजर नहीं आ रहे थे। हार्दिक लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है। मुंबई के होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम में भी हार्दिक को अपमानित किया गया। जिसे लेकर अब एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने फैंस पर निशाना साधा है।
Hardik Pandya को मुंबई इंडियंस के फैंस ने किया बेइज्जत
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान चुने जाने के बाद से ही फैंस खुश नजर नहीं आ रहे थे। हार्दिक पंड्या को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को लेकर कई तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि मुंबई के होम ग्राउंड यानी कि वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या को ट्रोल नहीं किया जाएगा। लेकिन मैच से पहले ही टॉस के दौरान हार्दिक पंड्या को लेकर वहां मौजूद दर्शकों ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी और उन्हें बुरी तरह अपमानित करने लगे।
संजय मांजरेकर ने जैसे ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का नाम लिया, फैंस उन्हें ‘बू’ करने लगे। जिसके बाद मांजरेकर नाराज़ हो गए और उन्होंने माइक पर चिल्ला कर कहा, ‘बिहेव।’ ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि किसी होम टीम के कप्तान के साथ फैंस का व्यवहार ऐसा रहा हो।
पूनम पांडे ने Hardik Pandya को लेकर पूछा सवाल
Why can I hear the crowd screaming #CHAPRI while watching #MIvsRR at Wankhede Stadium?
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 1, 2024
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की बेइज्जती पर मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने भी अपनी राय रखी है। दरअसल, मुंबई और राजस्थान मैच के दौरान पूनम पांडे स्टेडियम में ही मौजूद थीं। इस दौरान पूनम पांडे ने जो भी सुना उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा। पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वानखेड़े में मुंबई और राजस्थान मैच के दौरान मुझे जो दर्शकों से छपरी सुनने को क्यों मिल रहा है? पूनम पांडे ने कहा कि यह देखकर काफी हैरान रह गई कि लोग छपरी किसे बुला रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा किसे कहा जा रहा था लेकिन दरअसल फैंस के निशाने पर हार्दिक पंड्या थे।
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी के तूफानी छक्के देख क्लीन बोल्ड हुई आयशा खान, VIDEO देख आपके सीने में भी चुभ जाएगा तीर