Priyanka-Chopra-Came-Out-In-Support-Of-Mannara

Priyanka Chopra: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है। बीते एपिसोड में विक्की जैन (Vicky Jain) घर से बेघर हो गए और टॉप 5 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar),अरुण माशेट्टी (Arun MaShetty) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को जगह मिली। अब फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच मन्नारा चोपड़ा की बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी छोटी बहन के लिए एक बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा पीसी ने।

मन्नारा को Priyanka Chopra ने किया सपोर्ट

मन्नारा के सपोर्ट में उतरी प्रियंका चोपड़ा, अंकिता लोखंडे को लगाई फटकार, बोली - 'भूल जाओ की...'

बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने कजिन सिस्टर मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को सपोर्ट किया है। कुछ देर पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मन्नारा चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’अपना बेस्ट दो और बाकी सब भूल जाओ कार्पे डायम मन्नारा चोपड़ा।’ उसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने मन्नारा की बहन मिताली हांडा को भी टैग किया है। एक्ट्रेस द्वारा इस्तेमाल किया गया शब्द कार्पे डायम, एक वाक्य है, जो रोमन कवि होरेस से आया है। इसका मतलब है जब भी मौका हो चीज का आनंद लें। हालांकि ये पहली बार नहीं जब प्रियंका चोपड़ा ने बहन के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है। एक्ट्रेस इससे पहले भी कई बार मन्नारा को सपोर्ट कर चुकी हैं।

Priyanka Chopra की मां भी कर चुकी हैं सपोर्ट

मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को हाल ही में उनकी मामी और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी खुलकर सपोर्ट किया था। पहले तो उन्होंने ईशा, आयशा को असभ्य बताया था, जिस तरह से वह भांजी को शो में परेशान कर रही थीं। उसके बाद उन्होंने एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था, जिसमें वह मन्नारा को अपना समर्थन दिखा रही थीं। प्रियंका की मां वीडियो में कहती दिख रही हैं, ‘हाय मन्नारा। तुम बहुत अच्छा कर रही हो। बधाई हो, तुम कम से कम फिनाले तक तो पहुंचे हो। मुझे तुम पर काफी गर्व है। हिम्मत बनाए रखना। खुद को मजबूत रखो,उन्हें तुम्हें तोड़ने का मौका मत दो। तुम एक चोपड़ा गर्ल हो और तुम वाकई में बहुत मजबूत हो। बेस्ट ऑफ लक।’

ये भी पढ़ें: टीवी के ‘राम’ को देख मुस्लिम परिवार के छलके आंसू, जमीन पर लेट लिया आशीर्वाद, लोग बोले – ये है असली भारत, VIDEO हुआ वायरल

IND vs BAN: भारतीय टीम से पंगा लेना इस बांग्लादेशी खिलाड़ी पर पड़ा भारी, मिली ऐसी सजा, जिंदगी भर रहेगी याद

 

"