मार्च में इस रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा को हो गया था इस केस में फंसने का अंदेशा, बचने के लिए किया था ये काम

शिल्पा शेट्टी ने लंबे समय बाद ‘हंगामा 2’ से फिल्मों में वापसी की है। उनकी यह खुशी तब फीकी पड़ गई जब उनके पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार कर लिया गया। इस वक्त शिल्पा की फिल्म की नहीं बल्कि राज कुंद्रा के बारे में हर दिन खुलासे की चर्चा हो रही है।

मार्च में ही राज कुंद्रा ने फेंक दिया था अपना फोन

मार्च में इस रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा को हो गया था इस केस में फंसने का अंदेशा, बचने के लिए किया था ये काम

न्यूज़ एजेंसी एएनाआई की खबर के मुताबिक राज को मार्च में ही इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि वो इस रैकेट में फंस सकते हैं इसलिए उन्होंने अपना फोन फेंक दिया था ताकी पुलिस उनका डाटा रिकवर न कर सके। खबर के मुताबिक मार्च में जब इस केस में लिप्त 9 लोगों को अरेस्ट किया गया था उस दौरान ही राज ने अपना फोन बदल दिया था। इस बात का खुलासा अब छानबीन के दौरान हुआ है।

पुलिस को यकीन है राज कुंद्रा के उस फोन में हैं कई सबूत

मार्च में इस रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा को हो गया था इस केस में फंसने का अंदेशा, बचने के लिए किया था ये काम

एक सूत्र ने कहा,

‘कुंद्रा ने मार्च में ही अपना फोन चेंज कर दिया था ताकी उसका डाटा रिकवर न हो सके। जब क्राइम ब्रांच ने राज से उनके पुराने फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने भी पुलिस को यही बताया है कि वो फोन उन्होंने फेंक दिया है। पुलिस को यकीन है कि उस फोन से उन्हें कई सारे सबूत मिल सकते हैं’।

शिल्पा और राज के ज्वॉइंट अकाउंट की भी होगी जांच

मार्च में इस रैकेट का खुलासा होते ही राज कुंद्रा को हो गया था इस केस में फंसने का अंदेशा, बचने के लिए किया था ये काम

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के ज्वॉइंट बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। जांच में क्राइम ब्रांच ने पाया कि इसमें करोड़ों का लेन-देन हुआ था। पुलिस को संदेह है कि ‘हॉटशॉट्स’ और ‘बॉली फेम’ ऐप से होने वाली कमाई इसी खाते में आती थी।

"