Ram-Of-Ramayana-Will-Enter-Politics-Arun-Govil-Will-Contest-From-This-Seat-Of-Bjp

Arun Govil: लोकसभा चुनाव का डंका बज चुका है। पहला चरण 19 अप्रेल को है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई हैं। यूपी की 24 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी ने अभी तक नहीं बताया है कि कौन सा उम्मीदवार उतारेगी। चर्चा है कि इस हफ्ते उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की लिस्ट में इस बार कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। मेरठ सीट पर रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को टिकट दिया जा सकता है। मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल के नाम की भी चर्चा है। ऐसे में मेरठ से लगातार जीत रहे राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कट सकता है।

बीजेपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे Arun Govil

Arun Govil
Arun Govil

मेरठ में बीजेपी अब सेलिब्रिटी चेहरा उतारने की तैयारी में है जिसका जल्द ही एलान हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी अग्रवाल समाज के ही प्रत्याशी पर दांव लगाएगी, जिसके लिए वह रामायण में राम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को टिकट दे सकती है। यूपी में 51 सीटों पर पहली ही लिस्ट में ही फैसला हो चुका है माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अरुण गोविल का नाम आ सकता है। हालांकि मेरठ सीट पर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अब पार्टी को तय करना है कि वह किस उम्मीदवार पर दांव लगाती है।

राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट सकती है बीजेपी

टीवी के बाद राजनीति में आएंगे रामायण के राम, बीजेपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अरुण गोविल

बीजेपी सरकार ने यूपी के लिए एक नया नारा दिया है, यूपी में 80 इस समीकरण को साधने के लिए पार्टी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। अरुण गोविल (Arun Govil) लोकप्रिय भी हैं और भारतीय जनमानस उन्हें बेहद श्रद्धा से आज भी देखता है। वहीं राजेंद्र अग्रवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित नाम हैं। वे लगातार 3 बार से चुनाव जीतते आए हैं। माना जा रहा है कि उम्र की वजह से उनका टिकट कट सकता है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को बड़े अंतर से हराया था।

सोमवार को हुई कोर कमेटी की बैठक

भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की दिल्ली में सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक शामिल हुए। इस बैठक में यूपी की बची हुई 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हुई। मेरठ सीट पर रामायण एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) का नाम चर्चा में है। इसके अलावा गाजियाबाद से भी केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का टिकट कट सकता है। उनकी जगह अनिल अग्रवाल या अनिल जैन को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं रायबरेली सीट पर नुपुर शर्मा का नाम तेजी से उछल रहा है। नुपुर शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी।

ये भी पढ़ें: आखिर IPL 2024 से एक दिन पहले एमएस धोनी ने क्यों छोड़ी CSK की कप्तानी, सामने आई बड़ी वजह

‘मेरे और मेरी बेटी के साथ हैवानियत हुई…’, मोहम्मद शमी की पत्नी ने किया सनसनीखेज खुलासा, बयान से मचा बवाल

"