मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. लेकिन रणदीप हुड्डा अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि अपनी अगली फिल्म की वजह से खबरों में हैं. जी हां, रणदीप पहली बार एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ के साथ अपनी टीम बनाने को तैयार हैं. रणदीप व इलियाना को सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने फिल्म’ ‘अनफेयर एन लवली ‘के लिए सगठ लाने का फैसला किया है. रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज़ दोनों पहली बार बड़े परदे पर साथ अपनी एक्टिंग का दम दिखाते नजर आएंगे. दोनों स्टार्स ने अपने ट्विटर अकाउंट्स पर एक-एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म का ऐलान किया है. बता दे ये फिल्म चेहरे के रंग पर बेस्ड एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें गोरा होने के प्रति लोगों के जुनून को दिखाया जाएगा.
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए अपनी एक्ससाइटमेंट शेयर की और लिखा – “हर कोई फेयर, लवली नहीं होता, और हर कोई लवली, फेयर नहीं होता. नहीं समझे ना, सब समझ जाओगे. मेरी अगली फिल्म में अनफेयर न लवली में. बहुत एक्ससाइटेड हूं प्यारी इलियाना और मेरे फेवरेट डायरेक्टर बलविंदर सिंह जंजुआ के साथ काम करने के लिए.”
Har koi fair, lovely nahi hota, aur har koi lovely, fair nahi hota.
Nahi samjhe? 😄
Sab samajh jaoge in my next #UnfairNLovely
Really excited to be shooting this one with the beautiful @Ileana_Official and my superb director @BalwinderJanjua@sonypicsprodns @sonypicsindia pic.twitter.com/NWEHJ74GEb— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 15, 2020
वहीं दूसरी तरफ इलियाना ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- कभी सोचा है कि हीरो को हमेशा हीरोइन के गोरे-गोरे गाल ही क्यों प्यारे लगते हैं. लेकिन अब ये सोच हुई पुरानी अब वक़्त हैं अफयेर न लवली. बहुत खुश हूँ एक बार फिर बलविंदर जनुजा के साथ काम करने को. और हैंडसम रणदीप हुड्डा के साथ.
Kabhi socha hai ki hero ko hamesha heroine ke gore gore gaal hi kyun beautiful lagte hain? Well, yeh soch hui purani, it’s time to be #UnfairNLovely 😉
Super thrilled to reunite with @BalwinderJanjua after #Mubarakan and work with the awesome @RandeepHooda@sonypicsprodns pic.twitter.com/4vxJt2ISgD— Ileana D'Cruz (@Ileana_Official) October 15, 2020
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में ‘सांड की आंख’ और ‘मुबारकां’ के निर्देशक बलविंदर सिंह जांजुआ भी होंगे. ये फिल्म इस साल नवंबर में परदे पर आ जाएगी. यह फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.